नेहा कक्कड़ ने रेड आउटफिट पहन स्टेज पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस , Video में डांस से मचा दिया धमाल

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है. उनका यह वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटो और वीडियो अकसर इंटरनेट पर छाए रहते हैं. लेकिन हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. नेहा कक्कड़ का ये वीडियो यूं तो पुराना हैं, लेकिन हाल ही में सिंगर ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ रेड कलर का आउटफिट पहनकर स्टेज पर जबरदस्त अंदाज में परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ 'तू चीज बड़ी है मस्त (Tu Cheez Badi Hai Mast Song)' गाना गाती नजर आ रही हैं. 

वीडियो में नेहा (Neha Kakkar) का अंदाज और उनका स्टाइल देखने वाला है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ब्लेम दूं रब को क्यूं ऐसा बनाया." नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका सॉन्ग 'गले लगाना है (Gale Lagana Hai Song)' रिलीज हुआ है. इस गाने में निया शर्मा और टीवी एक्टर शिविन एक साथ दिखाई दिए. नेहा कक्कड़ के इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक गाना 'ख्याल रख्या कर' रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने एक गर्लफ्रेंड से लेकर एक पत्नी और मां का किरदार बखूबी निभाया था. उनके इस गाने को भी फैंस ने खूब पसंद किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Interview: पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden के खिलाफ़ जांच कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप?