टोनी कक्कड़ ने जैस्मिन भसीन से पूछा 'शादी करोगी?' तो बहन Neha Kakkar बोलीं- अब तो कर ही लो भैयु

जैस्मिन भसीन और अली गोनी लंबे समय से रिलेशनिशप में हैं, लेकिन यह क्या शादी के लिए मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर बहन नेहा कक्कड़ ने मजेदार कमेंट किया है. जानें क्या है माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टोनी ने जैस्मिन को किया प्रपोज तो बहन नेहा ने यूं किया कमेंट
नई दिल्ली:

जैस्मिन भसीन और अली गोनी की रिलेशनशिप अकसर सुर्खियों में रहती है. दोनों की शादी की अफवाहें भी अकसर आती रहती हैं. लेकिन जैस्मिन भसीन को शादी का ऑफर मिल गया है, लेकिन टीवी एक्ट्रेस को शादी के लिए अली गोनी ने प्रपोज नहीं किया है. बल्कि मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर जैस्मिन भसीन के साथ कुछ फोटो शेयर की हैं और पूछा है कि शादी करोगी. इस पर बहन और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का तुरंत कमेंट भा आ गया है.

टोनी कक्कड़ ने जैस्मिन भसीन के साथ दो फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इन फोटो में वह बहुत ही प्यार से जैस्मिन भसीन को निहारते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, शादी करोगी. इस पर उनकी बहन नेहा कक्कड़ ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'अब तो कर ही लो शादी भैयु.' इस तरह नेहा भाई के शादी करने के लिए हौसले बढ़ाती नजर आ रही हैं. इस फोटो पर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं.

इस फोटो को देखकर तो यही लगता है कि जैस्मिन भसीन और टोनी कक्कड़ किसी कोलैबोरेशन में एक साथ नजर आ सकते हैं. वैसे भी जैस्मिन भसीन की पंजाबी फिल्म हनीमून कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन अब यह देखना है कि टोनी कक्कड़ और जैस्मिन भसीन के बीच क्या खिचड़ी पक रही है. 
 

Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल