नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत संग बीच समंदर में यूं मनाई शादी की पहली सालगिरह, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

दोनों ने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट की, सिंगर ने इस दौरान की कुछ फोटोज शेयर की हैं. नेहा और रोहनप्रीत ने शादी की सालगिरह को खास अंदाज में समंदर के बीच बोट पर सेलिब्रेट किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नेहा कक्क्ड़ और रोहनप्रीत की रोमांटिक फोटो वायरल
नई दिल्ली:

 नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को एक साल पूरा हो गया है, दोनों ने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट की, सिंगर ने इस दौरान की कुछ फोटोज शेयर की हैं. नेहा और रोहनप्रीत पिछले ही साल 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे थे. नेहा कक्कड़ ने शादी की सालगिरह को खास अंदाज में समंदर के बीच बोट पर सेलिब्रेट किया. इस दौरान नेहा और रोहन दोनों ही बेहद प्यारे दिख रहे हैं और उनकी जोड़ी बड़ी ही खूबसूरत दिख रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
नेहा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट ने रोहनप्रीत के साथ बिताए खास पलों के दौरान की तस्वीरें शेयर की है. तस्वीरों में रोहनप्रीत के साथ नेहा रोमांटिक पोज दे रही हैं. दोनों को पानी में बोट पर रॉयल अंदाज में देखा जा रहा है. नेहा ने डीप पिंक कलर की अनारकली ड्रेस पहनी हुई, उन्होंने हाथों में भरी-भरी चूड़ियां डाली है और बालों में कजरा लगा कर अपने एनिवर्सरी लुक को कंप्लीट किया है. वहीं रोहनप्रीत ने डेनिम कुर्ते के साथ जींस पहनी हुई है और नेहा की ड्रेस से मैचिंग पिंक कलर की पगड़ी पहनी हुई है. नेहा कक्कड़ की इस पोस्ट पर उनके भाई टोनी कक्कड़ ने भी कमेंट किया है और दोनों को सालगिरह की बधाई दी है. 

टोनी कक्कड़ ने यूं की तारीफ

टोनी कक्कड़ ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'नजर ना लगे किसी की, द मोस्ट ब्यूटीफुल कपल एवर.'  वहीं नेहा की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए पहलवान गीता फोगाट ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी टू बोथ ऑफ यू, लवली कपल.' वहीं ढेरों फैंस ने रोहनप्रीत और नेहा को सालगिरह की बधाई दी है. महज घंटे भर में ही नेहा के इस पोस्ट पर छह लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी पिछले साल 24 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी. दोनों ने उत्तम नगर के एक गुरुद्वारे में फेरे लिए थे, वहीं शादी का कार्यक्रम एयरोसिटी में एक निजी होटल में रखा गया था.