नेहप्रीत की ऐसे हुई म्यूजिकल रोमांटिक गुड मॉर्निंग, बेड टी पीते- पीते गाने लगे गाना तो फैंस बोले- कहीं भी मौका नहीं छोड़ते

नेहा कक्कड़ का अपने नए गाने के प्रमोट करने का नया अंदाज देख फैंस उनके कायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नेहप्रीत की ऐसे हुई रोमांटिक गुड मॉर्निंग
नई दिल्ली:

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री के वन ऑफ द मोस्ट रोमांटिक और फैंस के फेवरेट कपल हैं.  ये क्यूट कपल शादी के बाद से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खुशनुमा पलों की झलकियां फैंस के साथ साझा करते रहे हैं.  एक बार फिर नेहूप्रीत  का बहुत ही रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों बेड पर ही टी टाइम एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि नेहूप्रीत ने अपने ही लेटेस्ट गाने पर ये वीडियो शूट किया है.

रोमांटिक बेड टी पीते नज़र आए नेहूप्रीत 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह एक बार फिर अपने नए गाने से फैंस का दिल जीत रहे हैं.  बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत का नया गाना 'ला ला ला' 8 मई को रिलीज हो चुका है.  नेहा और रोहनप्रीत की क्यूट तस्वीरें और एंटरटेनिंग वीडियोज़ वैसे ही फैंस को बेहद पसंद हैं.  लेकिन नेहा कक्कड़ का अपने नए गाने के प्रमोट करने का नया अंदाज देख फैंस उनके कायल हो गए हैं.  दरअसल नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर  रोहनप्रीत सिंह के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.  इस वीडियो में ये सुपर क्यूट कपल बेड पर बैठ कर चाय एंजॉय करता हुआ नज़र आ रहा है.  इस वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत दोनों नाईट ड्रेस में हैं और अपने लेटेस्ट गाने 'ला ला ला लगदी तू प्यारी' पर जबरदस्त एक्ट कर रहे हैं.   इस वीडियो में जहां नेहा किसी खूबसूरत सुबह की तरह जच रही हैं वहीं  रोहनप्रीत ब्लैक हैट लगाए गजब ढा रहे हैं. 

Advertisement

फैंस बोले- आपकी जोड़ी को किसी की नजर न लगे 

हमेशा की तरह वीडियो में रोहनप्रीत का स्वैग और अपनी लेडी लव के लिए प्यार फैंस का दिल छू रहा है तो वहीं नेहा कक्कड़ की स्माइल और अदाओं ने फैंस को दीवाना बना दिया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा,  इसे कहते हैं 'ला ला ला' मॉर्निंग'.  सोशल मीडिया पर फैंस नेहूप्रीत के इस रोमांटिक भरे अंदाज़ को बेहद पसंद कर रहे हैं.  1 फैन  ने कमेंट बॉक्स पर लिखा,  'आप दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी है'.  तो दूसरे ने लिखा,  'आपकी जोड़ी को किसी की नज़र न लगे'. 

Advertisement

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

Advertisement

=

Featured Video Of The Day
Mahavatar Narsimha Box Office Collection: 100 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय एनिमेशन फिल्म