नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने खास अंदाज में दी फैंस को ईद की मुबारकबाद, कही ये बात

नेहा कक्कड़ ने ईद के खास मौके पर सभी को मुबारकबाद दी है. उनके शेयर किए गए पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नेहा कक्कड़ neha kakkar ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेहूप्रीत ने दी फैंस को ईद की मुबारकबाद
खास मौके पर कही खास बात
18 मई को रिलीज होगा नया गाना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से छाई रहती हैं उनकी आवाज के जादू ने फैंस को दीवाना बना दिया है. नेहा की जितनी खूबसूरत आवाज है उतनी ही खूबसूरत वे खुद हैं. सोशल मीडिया पर नेहा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंटरनेट पर उनके फोटोज आए दिनों धमाल मचा देते हैं. वहीं आज नेहूप्रीत (Nehupreet) ईद (Eid) के त्योहार को मनाते नजर आ रहे हैं. नेहा ने ईद की सभी को मुबारकबाद दी है. उनके शेयर किए गए पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

दरअसल नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Throwback Photo) ने एक थ्रोबैक फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत काफी रोमांटिक आंदाज में नजर आ रहे हैं. नेहा ने डार्क ग्रीन कलर का  प्रिंटेड लहंगा पहना है. साथ ही चोकर और मांग टीक उनके लुक पर एकदम परफेक्ट बना रहा है. वहीं रोहनप्रीत ने लाइट ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी है. दोनों के इस फोटो पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. इस खूबसूरत तस्वीर को साझा करने के साथ ही नेहा ने कैप्शन लिखा- "ईद मुबारक, खुश रहिए, खुशियां बांटिए, प्यार बांटिए. सुरक्षित रहे, सेफ रहे और हिम्मत रखिए." 

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का गाना नया गाना 'Khad Tainu Main Dassa' रिलीज होने वाला है  बीते दिनों इस गाने का पोस्टर नेहा (Neha Kakkar Khad Tainu Main Dassa) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. नेहा (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) के नए गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कपल का "खड तैनू मैं दस्सा" गाना 18 मई को रिलीज किया जाएगा. पोस्टर में देखा जा सकता है कि नेहा ने ब्लू कलर का कोल्ड शोल्डर वन पीस पहना है. साथ ही हाथ में मग और टाई हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं. वहीं. रोहनप्रीत ने व्हाइट हुडी और रेड पगड़ी पहनी हुई है. कपल का ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर छा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Inda-Pakistan Ceasefire के बाद कैसे हैं Jammu Kashmir के हालात ? | Srinagar | Rajouri
Topics mentioned in this article