अब सुनाई ही नहीं दिखाई भी देंगी नेहा धूपिया, OTT पर लेकर आ रहीं 'नो फिल्टर नेहा' का सीजन 6

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपने पोपुलर पॉडकास्ट नो फ़िल्टर नेहा का सीजन 6 लेकर आ रही हैं. नेहा इस सीजन के लिए बेहद उत्साहित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'नो फ़िल्टर नेहा' का सीजन 6 ला रहीं नेहा धूपिया
नई दिल्ली:

प्रशंसित अभिनेत्री और उद्यमी नेहा धूपिया (Neha Dhupia) एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने वीडियो फॉर्मेट में अपने ओरिजिनल रूप से लोकप्रिय पॉडकास्ट "नो फिल्टर नेहा (No Filter Neha)" के बहुप्रतीक्षित छठे सीज़न का अनावरण किया है. शो के पीछे एक क्रिएटिव शक्ति के रूप में नेहा न केवल इसकी निर्माता रही हैं, बल्कि इसकी अपार सफलता के पीछे एक निर्माता के रूप में प्रेरक शक्ति भी रही हैं.

भारत में पॉडकास्ट की लोकप्रियता से पहले "नो फिल्टर नेहा" पॉडकास्टिंग दुनिया में एक अग्रणी शक्ति रही है. मशहूर हस्तियों के साथ अनफ़िल्टर्ड बातचीत के लिए नेहा धूपिया के अनूठे दृष्टिकोण ने श्रोताओं को प्रभावित किया है, जिससे यह शो डिजिटल मनोरंजन क्षेत्र में एक प्रमुख शो बन गया है. नए सीज़न के प्रस्ताव को और भी अधिक रोमांचक बनाने वाली बात यह है कि इस सीज़न की पहली बार वीडियो फॉर्मेट में पेश किया जाएगा और JioTV पर रिलीज़ किया जाएगा, जिससे प्रत्येक एपिसोड की अधिक पहुंच सुनिश्चित होगी.

नेहा धूपिया कहती हैं, "मैं JioTV के साथ एक नए वीडियो फॉर्मेट में 'नो फ़िल्टर नेहा' के छटे सीज़न को फिर से पेश करने के लिए उत्साहित हूं. वास्तविक और सहज चर्चाओं के लिए पॉडकास्ट के विकास को देखना उल्लेखनीय रहा है. इस सीज़न में 8 एपिसोड में प्रमुख हस्तियों को शामिल किया गया है. भारतीय सिनेमा, और भी अधिक रोमांचकारी होने के लिए तैयार है फिल्म उद्योग के ग्लैमरस क्षेत्र की झलक पेश करने वाली स्पष्ट और अनफ़िल्टर्ड बातचीत के लिए खुद को तैयार करें".

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे