राहा कपूर के बर्थडे पर दादी नीतू कपूर ने शेयर की एक अनसीन फोटो, देखकर कहेंगे- कोई इतना क्यूट कैसे हो सकता है?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा कपूर का आज (6 नवंबर) जन्मदिन है. इस मौके पर दादी नीतू कपूर ने एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैप्पी बर्थडे राहा कपूर
Social Media
नई दिल्ली:

आज यानी कि 6 नवंबर को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली बेटी राहा कपूर का बर्थडे है. इस मौके पर सोशल मीडिया में हर जगह राहा की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. इस बीच राहा की दादी नीतू कपूर ने एक अनसीन फोटो शेयर की. इस फोटो में भी राहा हमेशा की तरह बेहद प्यारी लग रही हैं. नीतू ने भी राहा को अपना प्यार ही बताया. नीतू ने तो तस्वीर शेयर की उसमें राहा आलिया और रणबीर के बीच बैठी दिख रही हैं. रणबीर बेटी राहा के सिर चूम रहे हैं. राहा मम्मी-पापा के बीच में पिचकी हुई सी नजर आ रही है और आलिया रणबीर की तरफ देख रही हैं.

ये तस्वीर शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, आज हमारे प्यार का जन्मदिन है. नीतू कपूर की इस पोस्ट पर राहा को बेहिसाब बर्थडे विशेज मिल रही है. वैसे भी राहा पहले ही सोशल मीडिया यूजर्स को अपना फैन बना चुकी हैं. ऐसे में कोई नई तस्वीर आती है तो वो तो चुटकियों में वायरल हो जाती है. इस तस्वीर को देखेंगे तो इससे नजरें हटाने का मन ही नहीं करेगा. एक तरफ तो राहा अपनी मासूमियत से कैमरे की तरफ देख रही हैं. दूसरी तरफ रणबीर इतने प्यार से उन्हें किस कर रहे हैं और फिर आती हैं आलिया जो कि बड़े ही प्यार से पति रणबीर को देख रही हैं. राहा को देखकर समझ आता है कि वाकई कई बार हम बच्चों को प्यार करने के चक्कर में उन्हें अच्छे से पिचका भी देते हैं. राहा के चेहरे पर कुछ इसी तरह के मासूम एक्सप्रेशन दिख रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan vs Afghanistan: पाकिस्तान-अफगानिस्तान में जंग शुरू हो गई है?