65वें बर्थडे सेलिब्रेशन में नीतू कपूर ने किया बहू आलिया भट्ट को मिस, एक्ट्रेस ने भी सासूमां के पोस्ट पर दिया ये प्यारा जवाब

नीतू कपूर ने 65वें बर्थडे पर एक फैमिली के साथ तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें बहू आलिया भट्ट और पोती राहा कपूर नहीं नजर आ रही हैं. हालांकि दिग्गज एक्ट्रेस ने बहू को मिस करने को जिक्र पोस्ट के कैप्शन में किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नीतू कपूर के 65वें बर्थडे पर आलिया भट्ट ने किया विश
नई दिल्ली:

नीतू कपूर आज यानी 8 जुलाई को अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें वह बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, दामाद भरत साहनी, नातिन समारा साहनी और बेटे रणबीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि इस तस्वीर में उनकी बहू और एक्ट्रेस आलिया भट्ट और पोती राहा कपूर नहीं नजर आ रही हैं. लेकिन फैंस ही नहीं इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए नीतू कपूर भी बहू को मिस करना नहीं भूलीं हैं. 

इटली में अपनी बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ तस्वीर के साथ एक खूबसूरत कैप्शन शेयर किया है, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया "खूबसूरत यादगार दिन" और उस पर एक दिल और एक प्यार वाला इमोजी डाला. इसी पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने आगे लिखा, "आलिया भट्ट और राहा को याद किया." सासूमां के पोस्ट पर आलिया ने दो कमेंट किए, जिसमें एक दिल का इमोजी और दूसरे में 'लव यू" का कमेंट किया. 

नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी मां के तस्वीर को इंस्टाग्राम पर रिशेयर किया. वहीं आलिया भट्ट ने इसी तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'FOMO'. इसके अलावा एक्ट्रेस ने सासूमां नीतू कपूर की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे क्वीन, आप हर चीज वंडरफुल बना देती हैं. लव यू सो मच!'

गौरतलब है कि इससे पहले एयरपोर्ट पर पैपराजी से बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने अनुरोध किया था कि उनकी एयरपोर्ट की तस्वीरें तुरंत पोस्ट न करें क्योंकि वह अपनी मां को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज देने वाले हैं. 

बता दें, नीतू कपूर दो दूनी चार, खेल खेल में, रफू चक्कर, दीवार जैसी कुछ फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. वहीं आखिरी बार उन्हें अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन के साथ जुग जुग जीयो में देखा गया था.

Advertisement

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?
Topics mentioned in this article