नातिन समारा के 14वें बर्थडे पर नीतू कपूर ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, क्यूट आवाज में गाया मामा रणबीर कपूर का ये गाना

नीतू कपूर ने नातिन समारा के 14वें बर्थडे पर एक बचपन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्यूट आवाज में मामा रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी का बलम पिचकारी गाना गाती नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Neetu Kapoor granddaughter नीतू कपूर की नातिन समारा साहनी मना रही हैं 14वां बर्थडे
नई दिल्ली:

नीतू कपूर की नातिन और रणबीर कपूर की भतीजी समारा साहनी आज यानी 23 मार्च, 2025 को 14 साल की हो गईं. इस मौके पर समारा को उनके खास दिन की बधाई देते हुए नीतू ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अनदेखी तस्वीरों और वीडियो के साथ लिखा, "हैप्पी बर्थडे हमारी खुशियों की किरण....लव यू", साथ ही उन्होंने एक प्यार भरी इमोजी भी शेयर की. एक अन्य पोस्ट में नीतू ने फैंस को एक प्यारा सा वीडियो भी दिखाया, जिसमें नन्हीं समारा फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में चाचा रणबीर के 'बलम पिचकारी' गाने को खुद गाती नजर आ रही हैं. हम उन्हें अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म का 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाना गाते हुए भी देख सकते हैं.

अपनी नाइटवियर में डाइनिंग टेबल पर बैठी नन्हीं समारा अपने प्रदर्शन के दौरान बेहद प्यारी लग रही थीं. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लिप शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, "हमारी क्यूटनेस की झलक". 

इससे पहले समारा साहनी नानी नीतू सिंह और मम्मी के साथ अपने मामा आदर जैन की शादी में शामिल हुईं थीं. वह मम्मी और नानी के साथ पोज देती नजर आईं. समारा ने इस खास मौके पर साड़ी स्टाइल में लहंगा पहना हुआ था. इस दौरान समारा का नानी के साथ पोज देते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें इंटरनेट यूजर्स ने कहा था कि वह नानी से नाराज हैं. 

इस पर बात को स्पष्ट करते हुए रिद्धिमा कपूर ने खुलासा किया कि उनकी बेटी के हाव-भाव को 'बढ़ा-चढ़ाकर' पेश किया गया. उन्होंने बताया कि समारा बहुत एक्साइटेड थी और पोज देने की कोशिश कर रही थी, तभी उसकी मां नीतू भी उनके साथ आ गईं. रिद्धिमा ने कहा, "बेचारी बच्ची सिर्फ पोज देने की कोशिश कर रही थी".

गौरतलब है कि समारा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी हैं और उनके पिता भरत साहनी एक बिजनेसमैन हैं.उनकी दिल्ली बेस्ड गारमेंट एक्सपोर्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी की पहुंच यूरोप, यूएसए और कनाडा तक है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
CJI Gavai पर हमला... ये क्या बोल गए ओवैसी? | Breaking News | Asaduddin Owaisi On CJI | NDTV India