बेटे की शादी की खुशी में बहू आलिया के गाने पर झूमकर नाचीं सासूमां, देखते रह जाएंगे नीतू कपूर का ये VIDEO

नीतू कपूर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल रणबीर-आलिया की शादी के दूसरे ही दिन नीतू कपूर हुनरबाज के ग्रैंड फिनाले पर पहुंचती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बेटे की शादी की खुशी में बहू आलिया के गाने पर झूमकर नाचीं सासुमां
नई दिल्ली:

रणबीर आलिया की शादी का क्रेज तो हर एक को है, लेकिन बेटे की शादी की खुशी तो मां को सबसे ज्यादा ही होती है. इस खुशी का तो कोई अंदाजा ही नहीं लगा सकता. वहीं हाल ही में नीतू कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की नीतू रणबीर की शादी के बाद इस तरह झूमकर नाचती हैं की फैंस ही क्या सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

नीतू कपूर का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल रणबीर-आलिया की शादी के दूसरे ही दिन नीतू कपूर हुनरबाज के ग्रैंड फिनाले पर पहुंचती हैं. जहां नीतू कपूर फिल्ममेकर करण जौहर के साथ अपनी बहू आलिया के गाने ढोलीड़ा पर जमकर सिग्नेचर सिटेप्स करती दिखाई दे रही हैं. उनकी चेहरे की मुस्कान से साफ पता चल रहा है की नीतू बेटे की शादी के बेहद खुश हैं. 

Advertisement

बता दें की नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने बेटे की शादी का सपना काफी समय से देख रखा है. वहीं अब दोनों का ये सपना पूरा हो चुका है. इंटरनेट पर भी शादी के बाद कपल के मेंहदी, संगीत और हल्दी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं अब फैंस को दोनों के हनीमून पिक्स का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China में बनने वाली Flying Car कब तक बनकर तैयार हो जाएगी और कब तक बाजार में आएगी?