नीतू कपूर ने शादी में 'सावन में लग गई आग' पर किया डांस, फैन्स बोले- रणबीर की मैरिज भी करा दो

नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वह मीका सिंह के गाने 'सावन में लग गई आग' पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नीतू कपूर ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

नीतू कपूर बॉलीवुड में अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. ऋषि कपूर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता रहा है. नीतू कपूर ने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्टर शुरुआत की थी. नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शादी में डांस करती नजर आ रही हैं. वह शादी में स्टेज पर मीका सिंह के गाने 'सावन में लग गई आग' पर डांस कर रही हैं. फैन्स को उनका अंदाज बहुत ही पसंद आ रहा है और वह इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नीतू सिंह ने लिखा है, 'मस्ती से भरपूर शानदार शादी.' इस वीडियो में उन्हें डांस करते हुए देखा जा सकता है. फैन्स उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'वाउ नीतूजी कमाल की एनर्जी है. आज भी आप कमाल की सुंदर दिखती हैं.' एक फैन ने लिखा है, 'वाह इस वीडियो ने मेरी सुबह बना दी है. आपको डांस करते हुए देखना बहुत अच्छा लग रहा है.' वहीं एक फैन ने नीतू कपूर को सलाह दी है कि रणबीर कपूर की भी शादी करा दो.

Advertisement

63 वर्षीय नीतू कपूर को आखिरी बार 'बेशर्म (2013)' में देखा गया था, जिसमें वह ऋषि कपूर और रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं. उनकी आने वाली फिल्म में 'जुग जुग जियो' शामिल है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं और निर्माता राज मेहता. फिल्म उनके अलावा वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे.

Advertisement

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, इब्राहिम अली खान ने खेला फुटबॉल मैच

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत