पाकिस्तानी एक्ट्रेस के कारण दिलजीत दोसांझ को एक और झटका, सरदार जी 3 की इस एक्ट्रेस ने फिल्म के डिलीट किए पोस्ट

दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने के कारण छिड़े विवादों के बीच नीरू बाजवा ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीरू बाजवा ने हानिया आमिर को किया अनफॉलो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के कारण विवाद में है।
  • नीरू बाजवा ने फिल्म से जुड़े अपने सभी पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दिए हैं।
  • फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून को रिलीज हुई, लेकिन भारत में प्रदर्शित नहीं होगी।
  • फिल्म का ट्रेलर भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है, जिससे दर्शकों को परेशानी हो रही है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3' विवादों में घिरी हुई है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर देश भर में विरोध देखने को मिल रहा है. इसी बीच फिल्म का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. दरअसल, सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने से फिल्म से जुड़े कलाकारों और मेकर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच एक रेडिट यूजर ने दावा किया है कि नीरू बाजवा ने सरदार जी 3 और दिलजीत दोसांझ के साथ शेयर किए गए सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसके चलते वह चर्चा में आ गई हैं. 

नीरू बाजवा के लेटेस्ट पोस्ट को देखें तो सरदार जी 3 से जुड़ा हुआ कोई भी पोस्ट देखने को नहीं मिल रहा है. जबकि जट एंड जूलियट 3 में दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने के दौरान शेयर किए गए पोस्ट भी नीरू बाजवा की इंस्टाग्राम फीड से गायब हैं. इस चौंकाने वाले फैसले के कारण वह चर्चा में आ गई है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, ‘सरदार जी 3' 27 जून को रिलीज हो गई है, लेकिन यह फिल्म भारत में प्रदर्शित नहीं होगी. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि यह केवल विदेशों में रिलीज होगी. ट्रेलर भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है और दर्शकों को “यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं है” का मैसेज दिखता है. फिल्म का पाकिस्तान में रिलीज होना, खासकर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट जैसे शहरों में, भारतीय प्रशंसकों के गुस्से को और भड़का रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे 'शर्मनाक' और 'राष्ट्रविरोधी' बता रहे हैं. 

बता दें, 'सरदार जी 3' में दिलजीत और हानिया आमिर के अलावा, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मिन बाजवा और सपना पब्बी अहम किरदारों में हैं. पंजाबी सिंगर बी प्राक ने फिल्म को लेकर तंज कसा, जबकि जसबीर जस्सी ने दिलजीत का समर्थन किया.

Featured Video Of The Day
IndiGo Flight Crisis 7वें दिन भी बरकरार, 500+ उड़ानें कैंसल, 827 Cr रिफंड | IndiGo Flight News