जब 65 साल की नीना गुप्ता को कहा गया अपनी वैन में वापस जाओ, एक्ट्रेस ने सुनाया फिल्म से जुड़ा किस्सा

नीना गुप्ता बहुत जल्द अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की रिलीज से पहले नीना गुप्ता ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीना गुप्ता ने शेयर किया शूटिंग से जुड़ा किस्सा
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. अभिनेत्री ने सेट पर हुए एक मजेदार किस्से को शेयर किया. निर्देशक अनुराग बसु से जुड़े किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें वैन में वापस जाने के लिए कहा गया था. यह नीना गुप्ता की पहली फिल्म है, जिसमें वह निर्देशक अनुराग बसु के साथ काम कर रही हैं. नीना ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बताया कि एक बार जब वह शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचीं, तो उन्हें वापस अपनी वैन में भेज दिया गया.

नीना ने कहा, “प्रोडक्शन टीम ने हमें सेट पर बुलाया और जब हम पहुंचे तो कहा गया कि अभी समय लगेगा, आप लोग वैन में वापस जाइए. मैंने देखा कि अनुराग (दादा) सेट के एक कोने में बैठे हैं. मैंने पूछा, ‘दादा को क्या हुआ?' असिस्टेंट ने बताया, ‘वह सोचना चाहते हैं.' अचानक उन्हें कुछ नया विचार आया था.”

नीना ने हंसते हुए कहा कि अनुराग बहुत सहज और रचनात्मक हैं, उनके दिमाग में पूरी स्क्रिप्ट रहती है. वह अचानक से आए विचार को भी रिकॉर्ड कर लेते हैं.

उन्होंने बताया कि अनुराग सेट पर ही सीन में बदलाव कर देते हैं. अभिनेत्री ने बताया, “हमें डायलॉग्स दिए गए, हमने याद किए, एक-दो टेक हुए. फिर अचानक अनुराग बोले, ‘नीना, इसे अलग ढंग से करो. इसे ऐसे नहीं, ऐसे करके देखो.' मैंने सोचा, ‘यह तो गजब का आइडिया है, मैंने क्यों नहीं सोचा?'”

नीना ने कहा कि अनुराग के साथ काम करना उनके लिए सपना सच होने जैसा है. जब अनुराग ने उन्हें बुलाया, तो नीना ने बिना कुछ पूछे हामी भर दी. उनके लिए यह अनुभव बेहद मजेदार रहा. 'मेट्रो... इन दिनों' को टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु हैं. यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Taliban ने लूटे पाक के टैंक-हथियार! जंग रोकने पाक रोया| | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon