62 की उम्र में शॉर्ट्स पहन ग्लैमरस लुक में नजर आईं नीना गुप्ता, बोलीं आज फिर जीने की तमन्ना है...

नीना गुप्ता (Neena Gupta) का हाल ही में शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में नीना बेहद ही ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. ब्लैक टॉप और डैनिम जींस में नीना को पहचान पाना मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नीना गुप्ता शॉर्ट्स पहन ग्लैमरस लुक में नजर आईं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नीना गुप्ता का लेटेस्ट वीडियो वायरल
  • सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है वीडियो
  • अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में नजर आएंगी नीना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

नीना गुप्ता (Neena Gupta) इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अभिनय के साथ ही अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. नीना सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं और अपने खास पलों को फैंस को साथ शेयर करना कभी नहीं भूलती हैं. नीना ने हाल ही में अपनी आत्मकथा 'सच कहूं तो' भी लिखी है जिसे लेकर वे काफी लाइमलाइट में आईं. नीना के सोशल मिडिया पोस्ट भी तेजी से वायरल होते हैं. हाल ही में नीना गुप्ता (Neena Gupta Video) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में नीना को पहचान पाना मुश्किल है. जी हां, ब्लैक टॉप और डैनिम शॉर्ट्स में नीना एक दम ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. फैंस नीना का इस अवतार की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

ग्लैमरस लुक में नजर आईं नीना गुप्ता 
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. 62 साल की हो चुकीं नीना इस वीडियो में काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. शेयर की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीना 'आज फिर जीने की तमन्ना है' गाने पर झूमती नजर आ रही हैं. इस वीडियो अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं फैंस ने भी कमेंट में जमकर प्यार बरसाया है. 


बड़े प्रोजेक्ट का होंगी हिस्सा 
नीना गुप्ता (Neena Gupta Movies) के काम की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में आई फिल्म 'बधाई हो' से शानदार कमबैक किया था. इस फिल्म में वे आयुष्मान खुराना की मां के किरदार में नजर आईं थीं. इसके अलावा वे  'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और वेब सीरीज 'पंचायत' में नजर आईं थीं. फिलहाल तो नीना अपनी आने वाली फिल्म 'गुडबाय' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ अहम किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा वे 'सरदार का ग्रैंडसन' में भी दिखाई देंगी.  

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta का मर्डर प्लान? चाकू लेकर आया हमलावर, तहसीन गिरफ्तार, क्या है हमले की Timeline
Topics mentioned in this article