80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस आई थीं जिन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखते ही सभी का दिल जीत लिया था. उनकी गोविंदा और चंकी पांडे के साथ जोड़ी हिट रही थी. बाद में एक्टिंग छोड़कर वो ज्वैलरी डिजाइनिंग का बिजनेस करने लगीं. ये एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं. उन्होंने करोड़पति बिजनेसमैन से शादी की थी. मगर फिर ऐसा कुछ हुआ कि उन्होंने उससे तलाक ले लिया. उस शख्स की नेटवर्थ 65,000 करोड़ बताई जाती है.
ये है एक्ट्रेस की कहानी
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नीलम कोठारी हैं. नीलम ने अपने फिल्मी करियर में शानदार फिल्मों में काम किया लेकिन फिर उन्होंने शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी. नीलम की पहली शादी बैंकॉक बेस्ड बिजनेसमैन ऋषि सेठिया से हुई थी. ऋषि की नेटवर्थ 65,000 करोड़ है. नीलम ने 2000 में ऋषि सेठिया से ग्रैंड शादी की थी. नीलम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शादी के बाद बहुत सारी चीजें बदलने के लिए कहा गया था.
हद हो गई पार
नीलम ने बताया कि वो एडजस्ट कर रही थीं लेकिन हद तब हो गई जब मुझे मेरा नाम बदलने के लिए कहा गया. मैंने सोचा चलो कोई बात नहीं. कई बार महिलाओं को शादी के बाद अपना नाम बदलना पड़ता है. ये सोचकर मैंने अपने मन को समझाया था. मैंने सब कुछ छोड़ दिया था क्योंकि प्यार में पागल इंसान कुछ भी करने को तैयार रहता है. मगर अपनी पहचान खोना मुझे स्वीकार नहीं था. मैं खुद से सवाल करने लगी. फिर मुझे शराब छोड़ने और नॉनवेज छोड़ने के लिए कहा गया. उस समय मुझे एहसास हुआ कि अब ज्यादा हो रहा है. मैंने मना कर दिया.
ले लिया तलाक
नीलम ने बताया कि इन दबावों और टॉक्सिक रिलेशनशिप की वजह से वो बहुत परेशान हो गई थीं. जिसके बाद उन्होंने ऋषि से तलाक लेने का फैसला लिया और फिर वो उनसे अलग हो गईं. वहीं नीलम कोठारी ने दूसरी शादी की टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर समीर सोनी से, जो बागबान जैसी कुछ फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं. साल 2011 में शादी के बाद से अब तक दोनों एक हैप्पी फैमिली की तरह नजर आते हैं. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम उन्होंने अहाना रखा है