पिता के निधन के बाद घर का सामान तक बिकने की आई नौबत, आज सालाना कमाई है 36 करोड़, अब साथ काम करने के लिए लगती स्टार्स की लाइन

डायरेक्टर बनने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. कड़ी मेहनत करने के बाद रोहित शेट्टी अब करोड़ों के मालिक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करोड़ों के मालिक हैं रोहित शेट्टी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक्शन डायरेक्टर के नाम से पहचाने जाने वाले रोहित शेट्टी आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. रोहित शेट्टी का नाम 14 मार्च 1974 को मुंबई में हुआ था. रोहित ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. रोहित की गिनती अब बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में होती है. मगर हमेशा से ऐसा नहीं था. डायरेक्टर बनने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. कड़ी मेहनत करने के बाद रोहित शेट्टी अब करोड़ों के मालिक हैं. एक समय ऐसा था जब उन्हें अपनी पहली सैलरी सिर्फ 35 रुपए मिली थी. जिसे मिलने के बाद वो सोच में पड़ गए थे. आज रोहित के बर्थडे के मौके पर आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

 पिता के निधन के बाद बिगड़ गए थे हालात 

रोहित शेट्टी के माता-पिता दोनों ही इंडस्ट्री से थे. रोहित के पिता स्टंट डायरेक्टर एमबी शेट्टी थे और उनकी मां रत्ना शेट्टी भी बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट का काम करती थीं. रोहित के हालात तब बिगड़ गए जब उनके पिता का निधन हो गया. उस समय रोहित सिर्फ 5th क्लास में थे. पिता के निधन के बाद रोहित के घर की आर्थिक हालत खराब हो गई थी. गरीबी के चलते उनके घर का सामान तक बिक गया था.

इतनी थी पहली सैलरी

रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली सैलरी 35 रुपए थी. जिसे मिलने के बाद वो सोच रहे थे कि इससे खाना खाऊं या जाने का किराया दूं. कई सालों तक मेहनत करने के बाद रोहित के दिन बदले और उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया. धीरे-धीरे वो अपने करियर में आगे बढ़ते गए और अब एक सफल डायरेक्टर बन चुके हैं.

इतनी है नेटवर्थ

Advertisement

जिस रोहित शेट्टी की पहली कमाई 35 रुपए थी अब वो महीने के करोड़ों कमाते हैं. सीएनॉलेज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी की नेटवर्थ 248 करोड़ है. उनकी साल की कमाई की बात करें तो वो साल का 36 करोड़ कमाते हैं. वहीं उनकी महीने की कमाई की बात करें तो करीब 3 करोड़ रुपए कमाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India