जब 'गजनी' के बाद शाहरुख की इस एक्ट्रेस को लोग कहने लगे थे 'मोटी', बोलीं- बहुत दिल दुखता था

नयनतारा के फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं और इस दौरान उन्हें बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा. नयनतारा को कई बार बढ़ते वजन और एक्टिंग के चलते भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गजनी से जब इस सुपरस्टार को कर दिया गया था बाहर
नई दिल्ली:

लेडी सुपरस्टार' नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में नयनतारा की लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. नयनतारा ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताया है. इन सब के बीच शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं नयनतारा ने करियर के हार्ड फेज को भी याद किया. नयनतारा के फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं और इस दौरान उन्हें बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा. नयनतारा को कई बार बढ़ते वजन और एक्टिंग के चलते भी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा. इस बीच नयनतारा अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहीं.

नयनतारा का क्यों दुखा दिल?

'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में नयनतारा ने लाइफ के सबसे मुश्किल वाकया के बारे में भी बताया है. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'गजनी (Ghajini)' (तमिल) की बात है, जिसमें एक्ट्रेस फीमेल लीड रोल में थीं. इस दौरान एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा, जिसमें लोगों ने 'मोटापे वाली टिप्पणियां' की थीं. इसके चलते एक्ट्रेस काफी निराश भी हुई थीं. एक्ट्रेस ने बताया, 'इस तरह की बातें सुनकर बहुत दिल दुखता था, लोगों ने कहा कि मैं एक्टिंग क्यों कर रही हूं? ये तो बहुत मोटी है, लेकिन किसी के बारे में यह सब कहना गलत है, एक्टर के काम को जज करना गलत नहीं है, लेकिन डायरेक्टर ने जैसा कहा मैंने वैसा किया था, और मैंने वहीं कॉस्ट्यूम पहने जो मुझे दिए गये थे, उस वक्त मैं फिल्मों में नई थी और मेरे पास किसी को कुछ भी कहने के लिए नहीं था'.


बिकिनी सीन पर बवाल

इधर नयनतारा ने साल 2007 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बिल्ला' से जुड़ी एक बात का भी जिक्र किया. इस फिल्म में नयनतारा ने बिकिनी पहनी थी. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'दरअसल, यह सब ड्रामा बिकिनी सीन की वजह से हुआ था, जो लोगों के लिए एक मुद्दा बन गया था.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग
Topics mentioned in this article