अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस नयनतारा से शादी करने के महत्व कुछ घंटे पहले डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी को लेकर अपना एक्साइटमेंट बयां किया है. विग्नेश शिवन ने फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. इसी के साथ उन्होंने फैंस का भी आभार व्यक्त किया जिनके प्यार ने उनकी लाइफ को खूबसूरत बना दिया. शादी के कुछ घंटे पहले विग्नेश शिवन नयनतारा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपना प्यार और खुशी एक्सप्रेस की.
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन की शादी आज यानी 9 जून को शादी होने जा रही हैं. शादी की तमाम चर्चाओं के बीच विग्नेश शिवन का शादी के कुछ घंटे पहले का इंस्टाग्राम पोस्ट सुर्ख़ियों में है. विग्नेश शिवन ने नयनतारा के साथ कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए बहुत ही प्यारा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, 'आज 9 जून है और ये नयन.का, भगवान, ब्रह्मांड, मेरे जीवन को पार करने वाले सभी प्यारे इंसानों की ओर से धन्यवाद है. हर अच्छी आत्मा, हर खूबसूरत पल, हर अच्छा संयोग, हर अच्छी ब्लेसिंग, हर रोज शूटिंग पर और हर प्रार्थना जिसने लाइफ को इतना खूबसूरत बना दिया है. मैं इन सब अच्छी भावनाओं और प्रार्थनाओं के लिए ऋणी हूं. अब, ये सब मेरे जीवन के प्यार को समर्पित है. नयनतारा, मेरे #थंगामे! आपको कुछ ही घंटों में गलियारे तक चलते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हूं. हर अच्छी चीज के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं और हमारे परिवार और दोस्तों के सामने ऑफिशली अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने के लिए एक्साइटिड हूं.'
सोशल मीडिया पर विग्नेश का ये प्यार भरा पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि आज नयनतारा और विग्नेश शिवन तमिलनाडु के खूबसूरत शहर महाबलीपुरम में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी के लिए नयनतारा और विग्नेश शिवन ने महाबलीपुरम के एक आलीशान रिसॉर्ट को बुक किया है.इस ग्रैंड शादी में दोनों के फैमिली मेंबर्स के अलावा कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे. शादी समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शामिल होंगे. खबर ये भी है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान न्यूली वेडेड कपल को विशेज़ देने के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं.