साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा को कैसे हुआ पति विग्नेश शिवन से प्यार, बोलीं- एक दिन हम पांडिचेरी की सड़कों पर... 

शाहरुख खान की जवान फिल्म की एक्ट्रेस नयनतारा ने नेटफ्लिक्स शो में पति विग्नेश शिवन से कैसे प्यार हुआ. इसका खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयनतारा ने नेटफ्लिक्स शो में सुनाई अपनी लव स्टोरी
नई दिल्ली:

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा बॉलीवुड में भी सफल रहीं और काफी पसंद की जाती हैं. शाहरुख खान स्टारर ‘जवान' की एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत लवस्टोरी सुनाई है. उन्होंने बताया कि उन्हें पति विग्नेश शिवन से कैसे प्यार हुआ था. बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'जवान' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने अपने प्यार की कहानी को बयां किया. अभिनेत्री ने अपनी स्ट्रीमिंग डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा : बियॉन्ड द फेयरीटेल' में यह खुलासा किया है. गुरुवार को निर्माताओं ने डॉक्यूमेंट्री से एक क्लिप शेयर की.

नयनतारा ने वीडियो में कहा, "एक दिन हम पांडिचेरी की सड़कों पर एक सीन कर रहे थे, मैं सड़क पर बैठकर अपने शॉट का इंतजार कर रही थी और शिवन, विजय सेतुपति सर के साथ एक शॉट कर रहे थे. मुझे नहीं पता, मगर कुछ हुआ और अचानक मैंने उनकी तरफ देखा और उन्होंने मुझे देखा और पहली बात जो मुझे लगी कि वह बेहद प्यारे लग रहे थे. वह जिस तरह से चीजों को समझा रहे थे और जिस तरह से निर्देशक के रूप में काम कर रहे थे, मुझे भा गया."

Advertisement

आगे विग्नेश ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा. कोई भी लड़का एक अच्छी दिखने वाली लड़की को देखेगा और अपने मन में उसकी तारीफ भी करेगा. लेकिन, मैंने नयन मैम को कभी उस तरह से नहीं देखा." इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "यह पहली बार था, जब मैंने कदम आगे बढ़ाया."

Advertisement

गौरतलब है कि नयनतारा और विग्नेश 9 जून, 2022 को महाबलीपुरम में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी में शाहरुख खान, रजनीकांत, एआर रहमान, सूर्या, विजय सेतुपति, एटली और फिल्म उद्योग से कई अन्य हस्तियां शामिल हुई थीं. कपल को दो बच्चे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asteroid 2024 YR4: धरती नहीं, चंद्रमा पर मंडरा रहा खतरा! 10-मंजिला इमारत जितना बड़ा एस्टेरॉयड