साउथ सुपरस्टार नयनतारा ने हाल ही में विग्नेश शिवा से शादी की है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. फैन्स और सेलेब्स दोनों ने ही एक्ट्रेस को जमकर बधाइयां दीं. वहीं हाल ही में नयनतारा की एक अनदेखी झलक सामने आई है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है की नयनतारा रजनीकांत के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. फैन्स भी इस खूबसूरत तस्वीर पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं.
नयनतारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की नयनतारा पहली तस्वीर में रजनीकांत के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में रजनीकांत विग्नेश शिवा और नयनतारा को शादी का तोहफा देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में नयनतारा बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के गले लगती दिखाई दे रही हैं. वहीं चौथी तस्वीर में सभी सितारे एक दूसरे के गले लगते दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें नयनतारा शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में काम कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल 2 जून 2023 में रिलीज होगी. एसआरके द्वारा हाल ही में शेयर किए गए टीजर में दोनों का धमाकेदार अंदाज देखा जा सकता है. यह फिल्म हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड में भी रिलीज की जाएगी.
VIDEO: एयरपोर्ट डायरीज: अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया