दुल्हन के रूप में खूबसूरत लगती है लेडी सुपरस्टार, नयनतारा के हैं ये टॉप 5 ब्राइडल लुक

नयनतारा ऐसी इमेज जरूर पोस्ट करती रहती हैं जिसमें उनका लुक किसी दुल्हन से कम नजर नहीं आता. आपको बताते हैं नयनतारा की कुछ ऐसी ही तस्वीरें जिसमें वो खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल जीत लेंगे नयनतारा के ब्राइडल लुक
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन मूवी इंडस्ट्री की दमदार अदाकारा नयनतारा पिछले कुछ दिनों से फिर सुर्खियों में हैं. बीते साल मार्च में वो अपनी गुपचुप सगाई के लिए सुर्खियां बटोर रहीं थीं. इस बार गुपचुप शादी को लेकर वो खबरों में छाई हुई हैं. उनके और दक्षिण भारतीय निर्माता विग्नेश शिवन के अफेयर के किस्से जब से आम हुए हैं फैन्स को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच नयनतारा मांग में सिंदूर भरे विग्नेश शिवन के साथ नजर भी आईं. बस यहीं से फैन्स उन्हें शादी की बधाइयां देने लगे. शादी हुई है या नहीं ये नयनतारा ने कंफर्म नहीं किया है. लेकिन वो ऐसी इमेज जरूर पोस्ट करती रहती हैं जिसमें उनका लुक किसी दुल्हन से कम नजर नहीं आता. आपको बताते हैं नयनतारा की कुछ ऐसी ही तस्वीरें जिसमें वो खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही हैं.

लाल जोड़े में नयनतारा

इस ब्राइडल लुक में नयनतारा ने चटख लाल साड़ी पहनी है. जिसकी प्लेन जरी वाली गोल्डन बॉर्डर है. भारी भरकम नेकलेस भी कैरी किए हैं. सिर पर सजा मांग टीका उनके लुक और संवार रहा है.

सिंपल ब्राइडल लुक

इस पिक में नयनतारा एक सादगी पसंद दुल्हन नजर आ रही हैं. प्लेन हरी साड़ी पर पतला गोल्डन बॉर्डर है. गले में ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल माला है. छोटे कान के कैरी किए हैं. हेयर स्टाइल भी सिंपल ही है लेकिन उसे खूबसूरत गजरे से सजाया हुआ है.

Advertisement

नारंगी साड़ी में दुल्हन

इस ब्राइडल लुक में नयनतारा ने ऑरेंज साउथ इंडियन साड़ी कैरी की है. तीन अलग अलग सोने के हारों से खुद को सजाया है. हाथ में भी गोल्ड के खूबसूरत कड़े नजर आ रहे हैं. मांग टीका, गजरा भी पहना है. नाक में एक ट्रेडिशनल नथ के साथ बीचों बीच एक छोटी सी नथ भी पहनी है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है.

Advertisement

सोने से सजी दुल्हन

इस लुक में सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहने नयनतारा की ज्वेलरी सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है. गले में तीन अलग अलग सोने के हार के साथ उन्होंने दोनों हाथों पर बाजूबंद भी पहने हैं. सिर पर सिंपल मांग टीका है. लंबी चोटी के साथ ट्रेडिशनल हेयर एसेसरी कैरी की है. जो लुक को बहुत रिच बना रही है.

Advertisement

शरारती दुल्हन

इस लुक के लिए नयनतारा ने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन ब्राइडल लुक चुना है. बिंदी माथे पर पट्टी और हार सब साउथ इंडियन पैटर्न का है. लेकिन शादी की खुशी में चेहरे पर झलकती शरारती मुस्कान आपका दिल जरूर चुरा लेगी.

कियारा आडवाणी ने अपने लुक से किया प्रभावित, पैपराजी को दिए पोज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azam Khan-Akhilesh Yadav Meeting: 23 महीने बाद आजम खान-अखिलेश यादव की मुलाकात, क्यों खास?