साल 2020 में आई मुकुटी अम्मान फिल्म तो आपको याद होगी, जिसमें नयनतारा ने आईकॉनिक मुकुटी अम्मान का रोल प्ले किया था. इस फिल्म का सीक्वल यानी कि मुकुटी अम्मान 2 जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल करने के लिए आ रहा है. हाल ही में इसकी उद्घाटन पूजा हुई, जिसमें नयनतारा शामिल हुईं. इस फिल्म का डायरेक्शन सुंदर सी कर रहे हैं और नयनतारा इसमें अम्मान का किरदार निभाएंगी. बताया जा रहा है देवी मुकुटी अम्मान के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाने के लिए वह पिछले कुछ हफ्तों से व्रत कर रही हैं, मुकुटी अम्मान के पहले पार्ट के लिए भी उन्होंने इसी तरह से व्रत किया था.
लाल साड़ी पहनें मुहूर्त पूजा में पहुंची नयनतारा
मुकुटी अम्मान 2 के मुहूर्त पूजा के दौरान नयनतारा लाल रंग की साड़ी पहने नजर आईं. सोने का जड़ाऊ हार, स्टड इयररिंग्स और गोल्ड चूड़ी पहन कर अपने लुक को पूरा किया. को लेकर नयनतारा का कहना हैं कि इस किरदार को निभाना महज एक्टिंग तक सीमित नहीं है, यह एक भावना है.
पिछले कुछ हफ्तों से व्रत कर रही हैं नयनतारा
6 मार्च, गुरुवार को चेन्नई में मुकुटी अम्मान 2 के भव्य मुहूर्त पूजा के दौरान प्रोड्यूसर ने बताया कि नयनतारा लगभग एक महीने से उपवास कर रही हैं, उन्होंने मुकुटी अम्मान के पार्ट वन में अम्मान का किरदार निभाने से पहले भी उपवास किया था. वह इस किरदार और कहानी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. बता दें कि मुकुटी अम्मान 2 में नयनतारा के अलावा खुशबू, मीणा, रवि, मोहन और विजय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी, जिसका सीक्वल अब बनने जा रहा है.