'जो एक्टर अपने पिता और भाई की बदौलत बना है...', नयनतारा का साउथ सुपरस्टार धनुष पर फूटा गुस्सा, 2 साल से परेशान थीं 'जवान' एक्ट्रेस

साउथ सिनेमा की हिट एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से हंगामा मचा दिया है. नयनतारा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में साउथ सुपरस्टार धनुष पर निशाना साधा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नयनतारा ने ओपेन लेटर लिख धनुष को सुनाई खूब खरी खोटी
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की हिट एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से हंगामा मचा दिया है. नयनतारा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में साउथ सुपरस्टार धनुष पर निशाना साधा है. दरअसल, नयनतारा इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' से चर्चा में हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की पर्सनल और हिट प्रोफेशनल लाइफ के बारे में देखने को मिलेगा. डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' आगामी 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है, लेकिन इससे पहले नयनतारा ने धनुष पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' के लिए धनुष की फिल्म 'नानुम राउडी धान' के गाने और कुछ विजुअल को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन धनुष ने इनकार दिया है.

क्या है पूरा मामला?

इसके बाद नयनतारा का गुस्सा फूटा और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर एक्टर को खूब सुनाई. बता दें, नयनतारा बीते दो साल से फिल्म 'नानुम राउडी धान' के गाने और विजुअल्स के लिए नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट का इंतजार कर रही थीं, लेकिन धनुष ने ना कर दिया. जानकर हैरानी होगी कि फिल्म 'नानुम राउडी धान' को धनुष ने प्रोड्यूस किया था, जिसमें खुद नयनतारा लीड फीमेल थीं. साल 2015 में आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में नयनतारा एक्टर विजय सेतुपति के अपोजिट दिखी थीं. इतना ही नहीं फिल्म में नयनतारा के पति विग्नेश शिवन भी थे.

नयनतारा ने धनुष को सुनाई खरी-खोटी

नयनतारा के पोस्ट की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस ने अपने ओपन लेटर में लिखा है, "आपके जैसा कामयाब एक्टर, जो अपने पिता और भाई की बदौलत बना है, आपको इस पढ़ने और समझने की जरूरत है कि सिनेमा में मेरे जैसे कलाकारों के लिए टिके रहना इतना आसान नहीं है, आज मैं जो भी हूं अपनी बदौलत हूं, फिल्म इंडस्ट्री में मैं किसी के दम पर नहीं आई हूं, अपने काम के लिए जनता में जानी जाती हूं और मेरे बारे में कुछ भी गलत नहीं हैं, इसलिए मेरी डॉक्यूमेंट्री का इंतजार मेरे फैंस को बेसब्री से हैं, जो बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है".
 

Advertisement
Advertisement

दोबारा एडिट होगा डॉक्यूमेंट्री
नयनतारा ने आगे लिखा है, 'आपने जो रवैया दिखाया है, इससे ना सिर्फ मेरी फिल्म, मुझपर और मेरे पार्टनर पर असर पड़ेगा, बल्कि आपकी फिल्म पर भी इसका असर जल्द दिखेगा, यह फिल्म मेरी लाइफ, प्यार, शादी, मेरे पार्टनर और इंडस्ट्री में कुछ ऐसे साथियों के बारे में बताएगी, जिन्होंने मेरा साथ दिया है, लेकिन दुख है कि इसमें स्पेशल और अहम फिल्म नानुम राउडी धान का कोई जिक्र नहीं होगा'. एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, 'दो साल तक आपसे एनओसी के लेने के लिए लड़ी और साथ ही अपनी डाक्यूमेंट्री के लिए अप्रूवल मांगा, लेकिन आपने नहीं दिया और अब हमें इसे छोड़ना पड़ा रहा है और अब हम इसे दोबारा से एडिट करेंगे.' एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, 'गाना 'नानुम राउडी धान' एक हिट सॉन्ग है, जिसमें बहुत इमोशंस हैं, डॉक्यूमेंट्री में इसे इस्तेमाल करने से बढ़िया हमें कुछ और नहीं मिला था, मेरा दिल टूट चुका है'.

10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस
एक्ट्रेस ने आगे लिखा है, 'ट्रेलर रिलीज होने के बाद आए आपके लीगल नोटिस से बहुत शॉक्ड हुई, लीगल नोटिस में हम उस लाइन को पढ़कर हैरान हुए, जिसमें आपने महज 3 सेकंड के विजुअल्स पर भी सवाल खड़ा किया है, जबकि वो विजुअल्स हमारे पर्सनल डिवाइज और कुछ बीटीएस विजुअल्स से लिए गए थे और आपने उसके इस्तेमाल करने पर 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है, आप वैसे नहीं हैं, जैसे आप स्टेज पर दिखते हैं और लोगों के बीच मशहूर हैं, क्या एक प्रोड्यूसर इस तरह लोगों की जिंदगी, उसकी फ्रीडम और आजादी से खेलता है?  हमें तुम्हारा लीगल नोटिस मिला है और इसका जवाब कानूनी तौर भी दिया जाएगा, अब इसका फैसला कोर्ट में ही होगा'. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ravichandran Ashwin ने International Cricket संन्यास का किया एलान | Breaking News
Topics mentioned in this article