3 सेकंड के लिए 10 करोड़ का नोटिस भेजने वाले धनुष से नयनतारा का हुआ शादी में सामना, Video हुआ वायरल

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और धनुष के बीच कानूनी लड़ाई की चर्चा के बीच दोनों का आमना सामना एक शादी में हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नयनतारा और धनुष का एक शादी से वीडिो वायरल
नई दिल्ली:

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और धनुष के बीच कानूनी लड़ाई इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों के फैन क्लब के बीच आए दिन 3 सेकंड के क्लिप के लिए 10 करोड़ के भेजे गए नोटिस पर बहस छिड़ी हुई है. इसी बीच दोनों स्टार्स ने हाल ही में निर्माता आकाश भास्करन की शादी में शिरकत की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नयनतारा और धनुष एक-दूसरे से साफ तौर पर बचते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है और एक-बार फिर फैंस कौन सही है और कौन गलत की चर्चा में पड़ते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो को नयनतारा और विग्नेश शिवन की सुरक्षा टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें स्टार कपल को इवेंट में पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. फिर वीडियो दूसरी तरफ जाता है जहां धनुष को आगे की सीट पर बैठे देखा जा सकता है. इस मौके पर गुलाबी रंग की साड़ी पहने नयनतारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जबकि दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे से बचते दिख रहे हैं. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल रिलीज हो गई है, जिससे पहले एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उन्होंने सीरीज के लिए धनुष की फिल्म 'नानुम राउडी धान' के गाने और कुछ विजुअल को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन धनुष ने इनकार दिया है.

Advertisement

इतना ही नहीं उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा गया है, जिसमें केवल 3 सेकंड के विजुअल्स के लिए 10 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा गया है. इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद धनुष के वकील ने धमकी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर फिल्म 'नानुम राउडी धान' के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली विवादास्पद सामग्री को नहीं हटाया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास