शाहरुख खान की ये दो फिल्में हैं लेडी सुपरस्टार नयनतारा की ऑल टाइम फेवरेट, वीडियो देखकर SRK फैंस हुए खुश 

हाल ही में फिल्म कनेक्ट के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस नयनतारा हिंदी में बात करती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपनी हिंदी फिल्मों से जुड़ी बातों को शेयर भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नयनतारा ने अपनी हिंदी फिल्मों से जुड़ी बात की शेयर
नई दिल्ली:

तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मी इंडस्ट्री में लेडी सुपरस्टार के नाम से फेमस एक्ट्रेस नयनतारा की हाल ही में तमिल हॉरर फिल्म कनेक्ट रिलीज हुई है, जो सुर्खियों में है. हालांकि उनकी अपकमिंग फिल्म में वह शाहरुख संग स्क्रीन शेयर करने वाली हैं, जिसके कारण हिंदी भाषी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी फेवरेट हिंदी फिल्म का जिक्र करती दिख रही हैं. इसके अलावा वह हिंदी में बात करती हुई भी नजर आ रही हैं, जिसके चलते फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. 

हिंदी फिल्म को लेकर नयनतारा ने कही ये बात

डिजिटल क्रिएटर और फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक्ट्रेस नयनतारा का एक इंटरव्यू शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, लेडी सुपरस्टार नयनतारा हिंदी में अपनी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म के बारे में बात करती नजर आईं. दिलचस्प बात यह है कि कल उनकी फिल्म #कनेक्ट उनके हिंदी भाषी फैंस के लिए पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 

इस वीडियो में एक्ट्रेस कहती दिख रही हैं कि मैंने सारी हिंदी फिल्म देखी हुई है. मतलब कोई भी हिंदी फिल्म का नाम बताओ मैने सभी देखी होगी. और हर टाइम फेवरेट की बात करें तो कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम है. लेकिन ऐसी बहुत सारी फिल्म हैं, जो मैं किसी खास वक्त पर देखना चाहती हूं, जैसे कि खुश या दुखी या लो फील कर रही हूं तो मैं तब अलग अलग फिल्म देखना पसंद करती हैं. 

बता दें, एक्ट्रेस नयनतारा, शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो पर वह उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत पर केंद्र सरकार Alert, 5 अफसर पहुंचे जम्मू कश्मीर