शाहरुख खान ने जवान से नयनतारा का लुक किया रिलीज, पोस्टर शेयर कर बोले- तूफान के आने से पहली की शांति

शाहरुख खान की जवान का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. शाहरुख खान ने नयनतारा के लुक को रिलीज कर यह बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जवान से नयनतारा का लुक हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

शाहरुख खान स्टारर बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर 'जवान' लगातार लोगों के बीच छाई हुई है. इस फिल्म की फीमेल पावर भी बेहद दमदार है और जिसकी खुद गौरी खान भी दीवानी हैं. वहीं फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा मुख्य फीमेल लीड में हैं और अब जवान से नयनतारा का एक पोस्टर सामने आया है जिसमें जबरदस्त एक्शन अवतार में नयनतारा का कोई मुकाबला ही नही हैं. वैसे प्रीव्यू में उनके लुक की एक झलक के साथ, फिल्म में उन्हें और अधिक देखने की उम्मीद है. ऐसे में यह पोस्टर यकीनन उन प्रशंसकों के लिए एक तोहफा है जो इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नयनतारा के इस पोस्टर को खुद जवान एक्टर शाहरुख खान ने एक बेहद पावरफुल कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, 'तूफान के आने से पहली की शांति.'

वैसे नयनतारा को जवान का हिस्सा बनते हुए देखकर इस हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर का लेवल पहले ही एक अलग लेवल पर पहुंच गया था. अब जैसा कि जवान के नए पोस्टर पर नयनतारा की खूबसूरत झलक दिखाई दी हैं, तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि नयनतारा को स्क्रीन्स पर एक कॉप की भूमिका निभाते हुए देखना निश्चित रूप से फिल्म में एक बड़ा आकर्षण होने वाला है. ऐसे में लगता है कि मेकर्स फिल्म से दिलचस्प अपडेट शेयर कर दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement

जवान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश