नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी में साउथ के लजीज़ खाने से दी गई शानदार दावत, लिस्ट देखकर मुंह में आ जाएगा पानी 

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी हो चुकी है.वहीं इस शादी में शानदार दावत की गई है. चलिए देखते हैं फूड लिस्ट

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी में साउथ के लजीज़ खाने से दी गई शानदार दावत
नई दिल्ली:

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी हो चुकी है. दोनों की शादी महाबलीपुरम में हो रही है. इस शादी को एटेंड करने के लिए कई उनके खास मेहमान शाहरुख खान, रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी, सूर्या, अजित, कार्थी, विजय सेतुपति, सामंथा रुथ प्रभु इस शादी में शामिल हुए हैं. सोर्स की माने को दोनों की शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई है. वहीं शादी के बाद शादी के लजीज व्यंजनों की लिस्ट सामने आई है. इस तस्वीर को देख आप के मुंह में भी पानी आ जाएगा. 

जी हां नयनतारा ने अपनी शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी है. शानदार साउथ इंडियन लजीज खाने से लिस्ट ही भर गई है. बता दें की नयनतारा की शादी में कर्ड राइस, डोसा, रसम राइस आदी टेस्टी फूड आइटम रखे गए हैं. इसी के साथ ही डेजर्ट में मिल्क बादाम, पायसम आदी चीजें लिस्ट में शामिल हैं. खास बात यह है की नयनतारा ने अपनी शादी में अपने कल्चर को बखूबी निभाया है. जो फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.


आपको बता दें नयनतारा शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में काम कर रही हैं. यह फिल्म अगले साल 2 जून 2023 में रिलीज होगी. एसआरके द्वारा हाल ही में शेयर किए गए टीजर में  दोनों का धमाकेदार अंदाज देखा जा सकता है. यह फिल्म हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड में भी रिलीज की जाएगी. 

VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने फैंस के साथ मनाया जन्मदिन

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!