नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब नहीं करेंगे ओटीटी शो, बोले- बड़े प्रोडक्शन हाउसेस का धंधा बन गया है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी शानदार फिल्मों और वेब सीरीज के साथ धूम मचाई है. लेकिन अब उन्होंने ओटीटी शो से दूरी बनाने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी शो को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी शानदार फिल्मों और वेब सीरीज के साथ धूम मचाई है. सेक्रेड गेम्स में गायतोंडे का उनका किरदार खूब पसंद किया गया था, और वह यादगार भी बना. उसके बाद वह 'सीरियस मैन' और 'रात अकेली है' फिल्में लेकर आए, और इन फिल्मों को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला. लेकिन अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वेब सीरीज नहीं करने का फैसला लिया है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में एक्टर ने साफ किया है कि क्वांटिटी की वजह से क्वालिटी का कत्ल हो चुका है. 

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बड़े प्रोडक्शन हाउसेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म बेकार के शो के लिए डंपिंग ग्राउंड बन गया है. हमारे पास या तो ऐसे शो हैं जो पहली बार में तो बिल्कुल भी देखने लायक नहीं हैं. या ऐसे शो के सीक्वल जिनके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है. जब मैंने नेटफ्लिक्स के लिए सेक्रेड गेम्स किया, तो डिजिटल माध्यम के आसपास एक उत्साह और चुनौती थी. नए टैलेंट को मौका दिया जा रहा था. अब वह ताजगी चली गई है. यह बड़े प्रोडक्शन हाउस और अभिनेताओं के लिए एक धंधा (रैकेट) बन गया है, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तथाकथित सितारे हैं. बॉलीवुड में प्रमुख फिल्म निर्माताओं ने ओटीटी क्षेत्र के सभी बड़े खिलाड़ियों के साथ आकर्षक सौदे किए हैं. असीमित सामग्री बनाने के लिए निर्माताओं को मोटी रकम मिलती है. क्वांटिटी के चक्कर में क्वालिटी दम तोड़ चुकी है.'

Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India