नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बदला ठिकाना, 25 दिनों तक भारत में नजर नहीं आएगा ये फैजल

नवाजुद्दीन हमेशा अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को इंप्रेस करते आए हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं जिनमें...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवाजुद्दीन चले विदेश
नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. अपनी शानदार फिल्मों के अलावा उन्होंने अपनी दमदार और यादगार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है जिससे उन्हें खूब तारीफ और प्यार मिला है. उनके फैन्स बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं और हाल ही में एक सोर्स ने उनकी आने वाली फिल्म के बारे में खास जानकारी दी. इसमें एक इंटरनेशनल शूट भी शामिल है.

फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने खुलासा किया, रात अकेली है 2 के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और अब वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में पूरी तरह से डूब चुके हैं. वह इस फिल्म के लिए थाईलैंड में 25 दिनों की शूटिंग कर रहे हैं इससे उनका शेड्यूल और भी बिजी हो गया है. उनकी एक्टिंग के लिए डेडिकेशन का कोई कम्पैरिजन नहीं किया जा सकता और दर्शक एक बार फिर से उनकी दमदार परफॉर्मेंस को इंजॉय करने के लिए तैयार हैं.

नवाजुद्दीन हमेशा अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को इंप्रेस करते आए हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं जिनमें गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैजल खान, मांझी: द माउंटेन मैन के दशरथ मांझी, रईस के जयदीप माजमुदार और सेक्रेड गेम्स के गणेश गायतोंडे जैसे शानदार रोल शामिल हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन जल्द ही रात अकेली है 2, नूरानी चेहरा और संगीन में नजर आने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Agricultural Laws को लेकर धमकी वाले दावे की Rohan Jaitley ने खोली पोल