नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी बन गई हैं फिल्म प्रोड्यूसर, इस शानदार कलाकार की बना रही हैं बायोपिक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी अब प्रोड्यूसर बन गई हैं और वह मशहूर लोक कलाकार तीजन बाई पर फिल्म बनाने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया बन गई हैं प्रोड्यूसर
नई दिल्ली:

आलिया सिद्दीकी ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस वाईएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले अपनी हालिया रिलीज फिल्म होली काउ के साथ एक निर्माता के रूप में शुरुआत की, जिसमें संजय मिश्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया, सादिया सिद्दीकी, मुकेश एस भट्ट और राहुल मित्रा ने अभिनय किया. फिल्म का निर्देशन साई कबीर ने किया था. आलिया सिद्दीकी एक और शानदार परियोजना के साथ आ रही है और वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ छत्तीसगढ़ के महान लोक कलाकार, पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता तीजन बाई पर एक फिल्म बनाने के लिए तैयार है. पांडवानी (छत्तीसगढ़ी भाषा में पांडवों की कथा) की सबसे बड़ी कलाकार तीजन बाई पर फिल्म बनाने जा रही हैं और यह आइडिया आलिया सिद्दीकी का ही था. तीजन बाई निर्माता के रूप में आलिया की दूसरी फिल्म होगी. स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और आलिया जल्द ही स्टार कास्ट और शूटिंग कब शुरू होगी, इस बारे में अनाउंसमेंट करेंगी.

तीजन पर बायोपिक बनाने पर आलिया ने कहा, 'अब मैं महान लोक कलाकार तीजन बाई पर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की दिशा में काम कर रही हूं. मैं हमेशा से अम्मा (तीजन बाई) पर फिल्म बनाना चाहती थी. इस उम्र में भी वह घंटों स्टेज पर परफॉर्म करती हैं और एक भी शब्द नहीं भूलती हैं. यहां तक ​​कि नवाज भी एक थिएटर अभिनेता के रूप में अपने शुरुआती दिनों से ही तीजन बाई के काम के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और उन्होंने उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखा है. और मुझे खुशी है कि नवाज फिल्म में एक मुख्य किरदार निभाएंगे. उन्होंने समाज द्वारा बनाए गए मानदंडों से लड़ाई लड़ी, ऐसे समय में जब महिलाओं को बोलने का अधिकार नहीं था और यह सराहनीय है. मैंने महामारी से पहले सभी अधिकार ले लिए हैं और अब उम्मीद है कि इस साल के अंत तक शूटिंग शुरू हो जाएगी.'

तीजन बाई ने कहा, 'आलिया सिद्दीकी कि पहली फिल्म 'होली काऊ' रिलीज हो गई जिसकी मुझे हर तरह से बहुत तारीफ सुनने को मिल रही है. सब लोग ही फिल्म कि तारीफ कर रहे हैं. उनकी फिल्मों की समझ बहुत अच्छी और गहरी है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं और उत्साहित भी की मेरी बायोपिक की राइट्स आलिया जी के पास हैं. और अब मैं इस बात का इंतजार कर रही हूं कि जल्द ही वो मेरी जिंदगी की कहानी को पर्दे पर उतार कर दुनिया के सामने लाएंगी. मुझे यकीन है वो इसी खूबसूरती के साथ मेरे जीवन की कहानी भी दुनिया को बताएंगी.'

Advertisement

VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह- सुबह दिखीं एक्ट्रेस काजोल

Featured Video Of The Day
Meerut: महापुराण कथा में भीड़ के बेकाबू होने से मची भगदड़, कई महिलाएं दबीं, जानिए हुआ क्या