नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शेयर किया Swaggy Chudiyan का रिहर्सल Video, इस अंदाज में सिंगिंग करते दिखे एक्टर

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बोले चूड़ियां (Bole Chudiyan)’ के गाने ‘स्वैगी चूड़ियां’ की रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) वीडियो
नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बोले चूड़ियां (Bole Chudiyan)' के गाने ‘स्वैगी चूड़ियां' की रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui Video) फिल्म के टीम मेंबर्स के साथ सोफे पर बैठकर गाने की रिहर्सल कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) ने कैप्शन दिया है, “रिहर्सल्स, रिकॉर्डिंग्स और फाइनली रिलीज #SwaggyChudiyaan. रिकॉर्डिंग में बड़ा मजा आया...उम्मीद करता हूं कि आपको यह गाना पसंद आएगा”. बता दें, इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार रैप करते नजर आएंगे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के इस वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में नवाजुद्दीन रिकॉर्डिंग स्टूडियो के अंदर गाना रिकॉर्ड करते हुए भी नजर आते हैं. उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी दिखती हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्टर के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आपकी आवाज बहुत अच्छी है सर”. एक दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा है, “सर आप सभी म्यूजिशियंस की जिंदगी क्यों बर्बाद करना चाहते हैं?”. इस तरह से नवाजुद्दीन की इस वीडियो को फैन्स से बहुत प्यार मिल रहा है.

Advertisement

बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के वर्क फ्रंट की तो तमन्ना भाटिया के साथ वे जल्द ही ‘बोले चूड़ियां' में दिखाई देंगे. हाल ही में नवाजुद्दीन बी-प्राक के गाने ‘बारिश की जाए (Baarish Ki Jaaye)' में नजर आये थे, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था. इस गाने में उनके साथ पंजाब की मशहूर सिंगर सुनंदा शर्मा भी थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter