नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पार्टी में लाइमलाइट ले गया कंगना का व्हाइट लुक, फैन्स ने कहा- तू मेरी चांदनी...VIDEO

हाल ही में Nawazuddin Siddiqui ने अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के कुछ जाने-माने सितारे भी नजर आए. उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी पहुंची थीं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने घर पर रखी पार्टी
नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी यूं तो मुंबई में काफी समय से रह रहे हैं, लेकिन उनके सपनों का घर अब जाकर तैयार हुआ है. जी हां, नवाजुद्दीन ने मुंबई में अपना आशियाना बना लिया है, जिसका नाम उन्होंने नवाब रखा है. इस घर को उन्होंने अपने पिता को समर्पित करते हुए इसका नाम नवाब रखा है. हाल ही में Nawazuddin Siddiqui ने अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के कुछ जाने-माने सितारे भी नजर आए. उनकी इस पार्टी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी पहुंची थीं.

विरल भयानी के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नवाजुद्दीन को कंगना और अवनीत कौर के साथ देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में आप कंगना और अवनीत कौर को Nawazuddin Siddiqui के साथ पोज करते हुए देख सकते हैं. इस दौरान कंगना का लुक सबसे ज्यादा यूनिक और हटकर लगा. कंगना रनौत नवाजुद्दीन की पार्टी में सफेद रंग की साड़ी, सफेद नेकपीस और सफेद सैंडल में पहुंची थीं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने लाल रंग की लिपस्टिक लगाई थी. कंगना का यह व्हाइट लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कंगना के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, "कंगना स्टनिंग लग रही है". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "वाह नवाज भाई बहुत अच्छा. आपने कंगना को इनवाइट किया". वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, "हमारी चांदनी". बता दें, जल्द ही Nawazuddin Siddiqui और Avneet Kaur टिकू वेड्स शेरू में दिखाई देने वाले हैं.

ये भी देखें: 'गहराइयां' की स्‍टार कास्‍ट ने NDTV से की खास बातचीत, दीपिका बोलीं- एक किरदार में कई परतें


 

Featured Video Of The Day
PM Modi और Putin की मीटिंग से Donald Trump बैचेन क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra