नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से सुलह पर पत्नी आलिया का आया रिएक्शन, बोलीं, "हमने पूरी तरह से...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने एक बार फिर साथ होने की बात पर अपना रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से सुलह पर आलिया ने कही ये बात
नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी अपने बच्चों की खातिर एक बार फिर साथ आ गए हैं. इस पर ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आलिया सिद्दीकी ने खुलासा किया कि उन्होंने "एक साथ और शांति से रहने का फैसला किया है. आलिया ने कहा, "हाल के दिनों में, मेरी लाइफ में कुछ चीजें बदल गई हैं. मुझे लगा कि जब हम दुनिया के साथ बुरी चीजें शेयर कर सकते हैं, तो हमें अच्छी चीजें भी शेयर करनी चाहिए. मुझे लगता है कि जो अच्छा है वह भी होना चाहिए." 

इंटरव्यू में आलिया सिद्दीकी ने कहा कि उनके अलग होने से बेटी शोरा पर काफी असर पड़ा. ईटाइम्स से उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, वे हमेशा किसी तीसरे व्यक्ति के कारण थीं. लेकिन अब वह गलतफहमी दूर हो गई है. अपने बच्चों की वजह से, हमने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है. अलग होना कोई विकल्प नहीं है. अब जब बच्चे भी बड़े हो रहे हैं. इसके अलावा, नवाज शोरा के बहुत करीब हैं और जो कुछ भी हुआ उसके बाद वह बहुत परेशान थीं. वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती थीं. इसलिए हमने फैसला किया कि हम झगड़ा नहीं करेंगे और शांति से साथ रहेंगे."

Advertisement

हाल ही में आलिया सिद्धिकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी 14वीं शादी की सालगिरह का जश्न मनाया, जिसके चलते एक फैमिली फोटो भी शेयर की. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके बच्चे शोरा और यानि के साथ आलिया नजर आईं.  इतना ही नहीं आलिया ने यह भी बताया कि नवाजुद्दीन ने दिसंबर 2023 में दुबई में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट किया था. 

Advertisement

गौरतलब है कि आलिया ने पहले तलाक के वक्त नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं उन्होंने  पिछले साल मार्च में दावा किया कि एक्टर ने उन्हें और उनके दो बच्चों को अपने घर से बाहर निकाल दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News