नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा की खूबसूरती देखते रह गए इंटरनेट यूजर्स, बोले- ऐश्वर्या जैसी खूबसूरती सोनाक्षी जैसा लुक

आपने कई स्टार्स और उनके बच्चों को देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्टार किड की तस्वीर दिखाने वाले हैं जिसने अपने लुक से सबको हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी ने फैन्स को किया इंप्रेस
नई दिल्ली:

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बुधवार(11 दिसंबर) को मुंबई में शेन ग्रेगोइरे से शादी कर ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेटी शोरा के साथ इस कपल के रिसेप्शन में शामिल हुए. एक्टर की बेटी ने अपने शानदार लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने टील ग्रीन शेरवानी पहनी और उनके साथ उनकी बेटी शोरा भी थीं जिन्होंने हरे रंग की एथनिक ड्रेस पहनी थी. पापा-बेटी की जोड़ी ने पैपराजी के लिए पोज दिए और अब फैन्स शोरा की खूबसूरती को देखकर दंग रह गए.

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, "उसने सभी नेपो किड्स को खा लिया...सुहाना, जाह्नवी, खुशी, अनन्या वगैरह वगैरह." एक ने कमेंट में लिखा था, "उसमें ऐश्वर्या जैसी खूबसूरती है और वह सोनाक्षी जैसी दिखती है." एक इंस्टाग्राम यूजर ने उसकी तारीफ करते हुए लिखा, "वह बहुत प्यारी है." एक ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी तारीफ करते हुए लिखा, "हैंडसम पिता और खूबसूरत बेटी."

एक्टर बनना चाहती है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहले खुलासा किया था कि उनकी बेटी शोरा भी उनके नक्शेकदम पर चलने और एक्टर बनने की प्लानिंग बना रही हैं. नवाजुद्दीन ने कहा, "वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती है." नवाज ने कहा, "कुछ फिल्में हैं जो वह अपनी उम्र के कारण नहीं देख सकती हैं और मेरी ज्यादातर फिल्में ऐसी ही हैं. इसलिए मुझे लगता है कि मैंने जो दो फिल्में की हैं वह आसानी से देख पाएगी."

इस बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार फिल्म अद्भुत में देखा गया था जो कि एक हॉरर फिल्म है. इसमें डायना पेंटी और श्रेया धनवंतरी भी हैं. एक्टर अगली बार रसिख खान के डायरेक्शन में बन रही एक क्राइम थ्रिलर फिल्म में दिखाई देंगे जिसका टाइटल सेक्शन 108 है. नवाजुद्दीन फिल्म में एक वकील के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अनजान वजहों से इसे डिले कर दिया गया.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?