नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा है बेहद खूबसूरत, शेयर की वीडियो तो लोग बताने लगे इस एक्ट्रेस की कॉपी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी को उनके जन्मदिन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बधाई दी है. उन्होंने अपनी बेटी के बचपन के दिनों की खूबसूरत तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा है बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी को उनके जन्मदिन पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बधाई दी है. उन्होंने अपनी बेटी के बचपन के दिनों की खूबसूरत तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है, उन्होंने अपनी और अपनी बेटी की साथ में कुछ तस्वीरें शेयर कर के लिखा है, 'डैडीज गर्ल.' क्लिप में नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी शोरा की झलकियां शेयर की. वीडियो में उनकी बेटी अपने हाथों से एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. वीडियो में उनकी बेटी ने व्हाइट हुडी पहनी है. वीडियो के बाद के आधे हिस्से में नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी को गोद में और कंधे पर लिया है. दोनों ने कैंडिड पोज दिया है. 

नवाज ने उन्होंने हवाई जहाज में पटाखे फोड़ते हुए और अपने केक के साथ शोरा की कई सिंगल फोटो शेयर की है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय लव #शोरा सिद्दीकी. इसके साथ उन्होंने दो लाल दिल और स्टार इमोजी भी शेयर की है." उनकी बेटी के वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, “डैडिज गर्ल. अपने डैडी की प्यारी बच्ची. जन्मदिन की शुभकामनाएं." एक अन्य फैन ने लिखा, "हर कोई जानता है कि उन्होंने अपने जीवन में जीरो से हीरो बनने के लिए कितना संघर्ष किया." एक अन्य ने लिखा, "ये तो राधिका आप्टे की तरह लगती है." "जन्मदिन मुबारक हो छोटी राजकुमारी". 

नवाज़ुद्दीन ने 2009 में आलिया सिद्दीकी से शादी की. 2011 में उनकी बेटी शोरा हुई. वे अपने बेटे यानी के माता-पिता भी हैं. नवाजुद्दीन अगली बार हड्डी में नजर आएंगे. फिल्म अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित है, और उनके और अदम्य भल्ला द्वारा सह-लिखित है. फिल्म को अगले साल रिलीज करने की योजना है. नवाज़ुद्दीन को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया-स्टारर हीरोपंती 2 में देखा गया था. उनके पास पाइपलाइन में टीकू वेड्स शेरू और बोले चूड़ियां भी हैं.

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने Delhi NCR को दिया Diwali का तोहफा, Green Crackers को मंजूरी | Breaking News