बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) हाल ही में अपकमिंग फिल्म कोस्टाओ के प्रमोशन में बिजी हैं. इसके के चलते हाल ही में उन्होंने पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के वर्तमान स्थिति पर बात की और इंडस्ट्री के दूसरों को कॉपी करने पर आलोचना की और कहा कि यह एक क्रिटिविटी मंदी से गुजर रहा है. नवाज ने बॉलीवुड में बढ़ती इनसिक्योरिटी के बारे में भी बात की और कहा, "हमारी इंडस्ट्री में, एक ही बात लगातार 5 साल तक दोहराई जाती है. फिर, जब लोग ऊब जाते हैं, तो वे अंततः इसे छोड़ देते हैं.
आगे उन्होंने कहा, वास्तव में इनसिक्योरिटी बहुत बढ़ गई है. उनको लगता है एक फॉर्मूला चल रहा है तो उसे चला लो. घिसो इसको. और उसे भी निराश करने वाला ये हो गया कि ये 2,3,4 (सीक्वल) होने लग गया. कहीं ना कहीं जैसे बैंक्रप्टसी होती है. वैसे ये क्रिएटिवरप्ट्सी हो गया. कंगालियत है बहुत ज्यादा. शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है. हमने गाने चोरी किए. स्टोरी चोरी की.
नवाज ने आगे कहा, अब जो चोर होते हैं वो कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं. हमने साउथ से चुराया. कभी यहां से चुराया. कभी वहां से चुराया.यहां तक कि कुछ कल्ट-फिल्में भी हिट रहीं. उनके सीन भी चोरी करे हुए हैं. इसको इतना नॉर्मल कर दिया गया है कि चोरी है तो क्या हुआ. पहले, वे एक वीडियो देते थे और कहते थे, 'यह वह फिल्म है जिसे हम बनाना चाहते हैं.' वे उसे देखते थे और बस उसे यहां दोहराते थे. आप इस तरह के इंडस्ट्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं? किस तरह के एक्टर आएंगे? वे एक ही तरह के होंगे और फिर एक्टर और निर्देशक छोड़ना शुरू कर देते हैं - जैसे अनुराग कश्यप, जो अच्छा काम ला रहे थे."
गौरतलब है कि नवाज कोस्टाओ फिल्म में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह गोवा के कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक बड़े सोने की तस्करी अभियान को ध्वस्त करने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर देता है. यह जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.