नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया सलमान का बचाव, बोले- 'सिकंदर'के खराब प्रदर्शन के लिए भाईजान नहीं है जिम्मेदार, निर्माताओं की भी जिम्मेदरी ...

सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.  200 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 129.95 करोड़ का नेट कलेक्शन कर पाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस (Sikandar Box Office Collection) पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. लगभग दो साल बाद सलमान की कोई फिल्म रिलीज हुई. उम्मीद थी कि सिकंदर ईद पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.  200 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 129.95 करोड़ का नेट कलेक्शन कर पाई. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और सलमान के करीबी दोस्त नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin ) ने अब सिकंदर की असफलता पर अपनी बात रखी है. उनके मुताबिक, अगर कोई निर्माता सलमान की लोकप्रियता और स्टारडम का फायदा नहीं उठा पाता है, तो असफलता की जिम्मेदारी निर्माता के कंधों पर होनी चाहिए. सलमान पर नहीं. एक  इंटरव्यू में 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अगर निर्देशक और लेखक अच्छी स्क्रिप्ट नहीं दे पाते हैं, तो असफलता के लिए सलमान खान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. "अगर भाई कोई फिल्म करने के लिए राजी हो जाता है, तो यह निर्देशकों के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है क्योंकि वह आपको अपने फैंस को थाली में परोस रहा होता है. उनके पास एक बड़ी जिम्मेदारी है. सिर्फ़ भाई पर ही उंगली नहीं उठानी चाहिए. निर्माताओं को भी काम करने की ज़रूरत है. अगर आपके पास सलमान खान हैं, तो फिल्म में सार और बाकी सभी तत्व डालना उनका काम बन जाता है."

हिंदुस्तान टाइम्स ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के हवाले से कहा, "वह एक ऐसी शख्सियत हैं, एक सुपरस्टार जो अपनी मौजूदगी से एक साधारण फिल्म को इतना बड़ा बना देते हैं. वह आपको सब कुछ दे रहे हैं. लोग उन्हें सिनेमाघरों में देखने आते हैं. लेकिन अगर निर्देशक और निर्माता स्क्रिप्ट पर काम नहीं करते हैं, तो हम सारा दोष सुपरस्टार पर नहीं डाल सकते."
 सलमान की पिछली फिल्मों में असाधारण स्क्रिप्ट नहीं थी, लेकिन वे अकेले उनके स्टारडम की वजह से बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी सफलता थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक सिकंदर नहीं देखा है और उन्हें नहीं पता कि फिल्म किस बारे में है.

रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदर की सबसे बड़ी निराशा इसकी नीरस स्क्रिप्ट रही है. निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस एक ऐसी बेकार कहानी के साथ आने के लिए आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं जो दर्शकों से जुड़ने में विफल रही है. हालांकि, सलमान या मुरुगादॉस ने फिल्म की असफलता पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Navy ने फिर दिखाया पराक्रम, लाइबेरिया के 24 नाविकों को बचाया | NDTV India