नव्या नवेली की फोटो पर फिदा हुए गहराइयां एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, यूं दिया रिएक्शन

नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. व्हाइट टीशर्ट, डेनिम जिंस और शूज में उनकी यह फोटो काफी पसंद की जा रही है. उनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं. इस फोटो पर गहराइयां एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी कमेंट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नव्या ने शेयर किया लेटेस्ट फोटो
नई दिल्ली:

नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. व्हाइट टीशर्ट, डेनिम जिंस और शूज में उनकी यह फोटो काफी पसंद की जा रही है. उनकी इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं. इस फोटो पर गहराइयां एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी कमेंट किया है. नव्या ने टाइगर इमोजी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और सिद्धांत चतुर्वेदी ने कमेंट सेक्शन में मुस्कुराते हुए इमोजी शेयर किया है और उन्होंने सनशाइन इमोजी में रिप्लाई दि है. 

नव्या नवेली नंदा की इस फोटो को फैंस ने काफी पसंद किया है. एक फैंस ने लिखा है, क्रश. दूसरे ने लिखा- क्यूट स्माइल और एक्सप्रेशन्स प्लस awsm poses n Adayein. एक अन्य ने लिखा, "आपकी मुस्कान इतनी प्यारी और खूबसूरत है कि भगवान भी आपको मुस्कुराने का हर मौका देते हैं." एक और ने लिखा है - "आपकी अनमोल मुस्कान."

 यह पहली बार नहीं है जब सिद्धांत चतुर्वेदी ने नव्या नवेली नंदा की तस्वीरों पर कमेंट किया है. इससे पहले नव्या की फूलों के साथ पोज़ देते हुए फोटो पर उन्होंने कई सारे इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर किया था.  सिद्धांत चतुर्वेदी ने कमेंट सेक्शन में एक एलियन इमोजी भी शेयर किया था.

Advertisement

सिर्फ कैंडिड तस्वीरें ही नहीं, नव्या नवेली नंदा फैमिली और फ्रेंड्स के साथ भी कुछ बेहतरीन फोटो शेयर करती हैं.  हाल ही में वह और उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा अपूर्व मेहता की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुई थीं, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. पार्टी के लिए नव्या ने रेड स्लिट ड्रेस पहनी थी और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमे काफी पसंद किया गया.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो नव्या नवेली नंदा आरा हेल्थ की सह-संस्थापक हैं और उन्होंने प्रोजेक्ट नवेली नाम से अपना एनजीओ प्रोजेक्ट भी शुरू किया है.

Advertisement

ये भी देंखें : स्‍टाइलिश लुक में नजर आईं पूजा हेगड़े, मुस्‍कान के साथ दिया पोज 

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS