आर्यन खान के 27वें बर्थडे पर नव्या नवेली नंदा ने शेयर की बचपन की फोटो, किंग खान के बेटे और बिग बी की नातिन का नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज

Aryan Khan Childhood Photo: शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान के 27वें बर्थडे पर उनकी दोस्त नव्या नवेली (अमिताभ बच्चन की नातिन) ने फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aryan Khan Childhood Pics: आर्यन खान के बचपन की फोटो सुहाना खान और नव्या नवेली ने की शेयर
नई दिल्ली:

Aryan Khan Childhood Photo With Navya Naveli & Suhana Khan: शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान 27 साल के हो गए हैं, जिसके बाद फैन्स और उनके दोस्त-फैमिली उन्हें विश करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच आर्यन खान के बचपन की दोस्त और उनकी बहन सुहाना खान ने स्टारकिड के बचपन की तस्वीरें को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस इस पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया, जिसमें से एक स्टारकिड्स के बचपन की फोटो है. वहीं दोनों कैंडी फ्लॉस खाते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में नव्या वाइट क्यूट फ्रॉक में दिख रही हैं तो वहीं आर्यन ब्लू स्वेटशर्ट और डेनिम जींस में दिख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में आर्यन खान बिना स्माइल किए नव्या के कंधे पर हाथ रखे हुए कैमरे को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि नव्या के चेहरे पर फनी पोज दिख रहा है. इसके साथ बिग बी की नातिन ने लिखा, हैप्पी बर्थडे आर्यन. 

इसके अलावा आर्यन खान की बहन और एक्ट्रेस सुहाना खान ने भी दो प्यारी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. पहली उनके बचपन की एक बड़ी थ्रोबैक फोटो है, जिसमें वह पिता शाहरुख खान के साथ दोनों मजाकिया चेहरे बनाते हुए नजर आ रहे हैं.  जबकि दूसरी एक फोटोशूट की है, जिसमें आर्यन के साथ सुहाना और शाहरुख उनके ब्रांड के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि आर्यन खान और नव्या नवेली नंदा बचपन के दोस्त हैं. वहीं उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के सेवनओक्स स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है, जिसकी कुछ तस्वीरें पहले वायरल हो चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vegetable Farming: चेहरों पर पसरी मायूसी, मेहनत-लागत निकालना भी अब मुश्किल | NDTV India