नव्या नवेली की बचपन की Photo हुई सोशल मीडिया पर वायरल, प्यारी सी मुस्कान ने जीता लोगों का दिल

नव्या नवेली के बचपन की यह क्यूट फोटो सामने आई है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नव्या नवेली के बचपन की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर स्टार्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. फैन्स भी अपने चहेते सितारों की पुरानी फोटोज को देखना बहुत पसंद करते हैं. इसी क्रम में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के बचपन की एक क्यूट फोटो सामने आई है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस तस्वीर में नव्या बहुत क्यूट लग रही हैं. वायरल हो रही फोटो में नव्या कैमरे की तरफ देख बड़े ही प्यार से स्माइल करते हुए देखी जा सकती हैं.

बचपन में बेहद क्यूट थीं नव्या नवेली

नव्या नवेली ने अपनी इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में नव्या हाई नेक टॉप पहने नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए नव्या ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘1997 से ही...'.इसी के साथ उन्होंने कैप्शन के आगे एक सनफ्लावर वाला इमोजी भी बनाया है. नव्या नवेली की इस तस्वीर पर लोगों के ढेरों कमेंट आए हैं. एक यूजर ने फोटो की तारीफ करते हुए लिखा है, ‘Wow आप बहुत क्यूट लग रही हैं'. एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘क्यूट बिलकुल एक प्रिंसेस की तरह'.

बता दें, नव्या नवेली के इस पोस्ट को अब तक 19 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. अमिताभ बच्चन ने भी नव्या की पोस्ट को लाइक किया है. महीप कपूर, सिकंदर खेर और श्वेता बच्चन के भी कमेंट्स नव्या की फोटो पर देखने को मिले हैं. इससे पहले नव्या ने भाई अगस्त्य के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे सोफे पर बैठ उन्हें हग करती नजर आई थीं. भाई-बहन के इस प्यारी सी फोटो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी