Navya Naveli Nanda ने गर्ल गैंग के साथ शेयर की फोटो, मम्मी श्वेता बच्चन का यूं आया रिएक्शन

नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं उन्होंने अपनी गर्ल्स गैंग के साथ फोटो शेयर की है, जिस पर उनकी मां श्वेता ने क्यूट सा कमेंट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नव्या नवेली नंदा ने दोस्तों के साथ शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

खुशमिजाज और चुलबुली नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.Navya Naveli Nanda बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन हैं. नव्या आए दिन अपने प्रोजेक्ट्स, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपनी लाइफस्टाइल की झलक इंस्टाग्राम पर फैन्स फ्रेंड्स  के साथ शेयर करती हैं. नव्या नवेली ने हाल ही में अपनी गर्ल गैंग के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में नव्या अपनी तीन दोस्तों  के साथ पोज दे रही हैं. उन्होंने व्हाइट नॉटेड शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी है और हूप्स के साथ लुक को पूरा किया है. अपने बालों को उन्होंने खुला छोड़ा है और फोटो में मुस्करा रही हैं. इस फोटो को नव्या नवेली ने येलो दिल वाले इमोजी के साथ शेयर किया है. इस फोटो को नव्या ने कैप्शन दिया है, यह हम हैं!!!


इस फोटो पर Navya Naveli Nanda की मां श्वेता बच्चन नंदा ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, 'बेस्ट.' वहीं नैना बच्चन ने कमेंट किया है फैब. नव्या नवेली नंदा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और अभिनेत्री अनन्या पांडे की भी दोस्त हैं. अक्सर वे अपने नाइट आउट और पार्टियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, इनके फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं.

Advertisement

बता दें कि Navya Naveli Nanda अमिताभ बच्चन की नातिन हैं और काफी ग्लैमरस हैं, लेकिन फिल्मों में करियर बनाने की बजाए उनके कुछ अलग ही प्लान हैं. नव्या नवेली नंदा ने 2020 में न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने आरा हेल्थ की सह-स्थापना की और प्रोजेक्ट नवेली नाम से अपना एनजीओ प्रोजेक्ट भी शुरू किया है. नव्या नवेली को बिजनेस में इंटरेस्ट है और हो सकती है आगे अपने पिता का बिजनेस संभाले. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
College में गोबर पोतने से लेकर, चलते फिरते Bed और Mosquito मारने के रिकॉर्ड तक देखें Viral Videos