खुले बाल, रेड शर्ट और प्यारी सी मुस्कान के साथ नव्या नवेली की Photo वायरल, सादगी के कायल हुए फैन्स

नव्या नवेली की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उनके सिंपल लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नव्या नवेली नंदा की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया पर लोग बहुत उत्सुक नजर आते हैं. उनसे जुड़ा हुआ पोस्ट वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती. नव्या नवेली का तो कुछ लोग फिल्मों में आने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नव्या खूबसूरती के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें फैन्स संग साझा करती हैं. इसी क्रम में उनकी एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसमें वे बहुत प्यारी लग रही हैं.

नव्या नवेली नंदा की फोटो हुई वायरल

नव्या नवेली ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे किसी छत के ऊपर बैठकर मोबाइल चलाते हुए देखी जा सकती हैं. इस तस्वीर में नव्या ने ब्लू जींस और रेड शर्ट डाला है और वे कैमरे की तरफ देख बड़े ही प्यार से स्माइल कर रही हैं. नव्या ने इस फोटो के साथ एक स्माइली कैप्शन दिया है. उनका यह सिंपल लुक फैन्स को बहुत इम्प्रेस कर रहा है. कमेंट्स की तो मानो नव्या की फोटो पर भरमार आ गई है. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'आपकी स्माइल कमाल है'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘काफी लंबे समय के बाद एक अच्छी फोटो देखने को मिली'.

Advertisement

श्वेता नंदा की बेटी हैं नव्या

जानकारी के लिए बता दें कि नव्या अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की बेटी हैं. उनके भाई का नाम अगस्त्य नंदा है. श्वेता बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं. उनके फिल्मों में डेब्यू को लेकर कई बार अटकलें भी तेज हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

Advertisement