अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने खोला राज, बताया नाना-नानी की तरह क्यों नहीं बनना चाहती एक्ट्रेस!

अपने हालिया इंटरव्यू में, नव्या ने कहा कि वह अपने भाई अगस्त्य और नाना-नानी की तरह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा क्यों नहीं बनना चाहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस वजह से फिल्मों से दूर हैं अमिताभ की नातिन नव्या
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है. श्वेता हमेशा फिल्मों से दूर रहीं. जबकि श्वेता और निखिल के बेटे अगस्त्य नंदा ने अपने नाना-नानी की तरह बॉलीवुड में कदम रखा और 2023 की नेटफ्लिक्स फिल्म द आर्चीज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा एक इंटरप्रेन्योर हैं और नव्या केयर नामक एक हेल्थकेयर ब्रांड और लैंगिक अधिकारों पर प्रोजेक्ट नवेली नामक एक एनजीओ चलाती हैं. वह वर्तमान में भारत के प्रमुख बी-स्कूल आईआईएम, अहमदाबाद में ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) की पढ़ाई कर रही हैं.

शुरू से रहा ये इंटरेस्ट

अपने हालिया इंटरव्यू में, नव्या ने कहा कि वह अपने भाई अगस्त्य की तरह हिंदी फिल्म उद्योग का हिस्सा क्यों नहीं बनना चाहती हैं. एले इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली में पली-बढ़ी हूं, इसलिए मेरे बचपन का एक बड़ा हिस्सा मेरे पिता को व्यापार और खास तौर पर ट्रैक्टरों के बारे में बात करते हुए देखने और सुनने में बीता. बहुत छोटी उम्र से ही, यही बात मुझे उत्साहित करती थी. मैं कभी भी फिल्मों में शामिल नहीं होना चाहती थी; मैं एक उद्यमी बनना चाहती थी. मैं कहां से आई हूं, या मैं कौन हूं, या मेरा परिवार कौन है, इस बारे में कुछ भी कभी भी मेरे लिए बोझ नहीं रहा और न ही कभी होगा. इससे मुझे केवल इस बात पर गर्व होता है कि मैं जहां हूं, वहां से जुड़ी हूं. मैं इसके हर पहलू को गर्व के साथ निभाती हूं, और सबसे महत्वपूर्ण बात, जिम्मेदारी के साथ, मैं बस अपने परिवार को गौरवान्वित करना चाहती हूं."

अपने विशेषाधिकार को किया स्वीकार

उन्होंने आगे कहा कि वह अपने विशेषाधिकार को स्वीकार करती हैं और इसका सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास करती हैं, उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा उस विशेषाधिकार को स्वीकार किया है जिससे मैं आई हूं. इसने मुझे वह बनने की अनुमति दी है जो मैं आज हूं. मैं इस तथ्य को स्वीकार करती हूं कि मुझे बहुत कम उम्र में कई अवसर दिए गए थे, जिन्होंने मुझे आज जहां हूं, वहां पहुंचने दिया है, और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. उन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाना और उनके साथ न्याय करना ही सबसे महत्वपूर्ण है - इसे आप जितना बेहतर बना सकते हैं, उतना दें और इसे हल्के में न लें."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Army और Assam Police ने 'Ghost Sim' Racket का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार