नेशनल जियोग्राफिक ने करण जौहर के साथ मिलाया हाथ, ‘योर लेंस’ के जरिए फोटोग्राफरों को मिलेगा सुनहरा मौका

नेशनल जियोग्राफिक अपने नए शो ‘योर लेंस’ को लेकर चर्चा में है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा, जिस पर फोटोग्राफर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे. शो की सबसे खास बात यह है कि इसे बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
करण जौहर फोटो
नई दिल्ली:

नेशनल जियोग्राफिक अपने महत्‍वपूर्ण एवं आइकॉनिक इमेजरी के लिए जाना जाता है. इन दिनों यह अपने नए शो ‘योर लेंस' को लेकर चर्चा में है. यह एक ऐसा प्लेटफार्म होगा, जिस पर फोटोग्राफर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे. शो की सबसे खास बात यह है कि इसे बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. iइस शो के जरिए भारत के बेहतरीन फोटोग्राफर अपनी बेस्ट तस्वीरों को साझा कर सकेंगे. इसके लिए विशेष तौर पर एक वेबसाइट www.nationalgeographicyourlens.in भी तैयार की गई है, जहां पर लोग अपनी तस्वीरें शेयर कर सकते हैं.

हर एक फोटो में आपको आपके भावनाओं की यात्रा पर ले जाने की, आपको प्रेरित करने की और आपके दिलों को छूने की क्षमता होती है. किसी भी तस्वीर को खींचते समय उसकी भावना यानी इमोशन का महत्वपूर्ण रोल होता है. ऐसे में नेशनल जियोग्राफिक का शो ‘योर लेंस' इस कॉन्सेप्ट पर होगा कि किसी तस्वीर को कैप्चर करने के लिए उन्हें (प्रतिभागियों) किस बात ने प्रेरित किया. यानी कि प्रतिभागियों ने इन तस्वीरों को क्या सोचकर क्लिक किया, इन्हें क्लिक करते समय उनके दिमाग में क्या था, शो इस पर आधारित होगा. इस शो में तस्वीरों के जरिए इंसान के सभी भावनाओं को बाहर लाने की कोशिश की जाएगी.

इसमें प्रतिभागियों को जज करने के लिए प्रसेनजीत यादव, दीप्ति अस्थाना और पॉलोमी बासु जैसे देश के कुछ मशहूर फोटोग्राफर शामिल होंगे. ये अलग-अलग थीम से जुड़ी सर्वोत्तम तस्वीर को चुनेंगे, जिसे नेशनल जियोग्राफिक चैनल के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया जाएगा. इस शो का हिस्सा बनकर करण जौहर बेहद खुश हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनके लिए यह बहुत खास है, क्योंकि यह कैमरे के प्रति उनके जूनून और एक व्यक्ति के रूप में उनका विस्तार होगा.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article