माता-पिता के पास नहीं थे खिलौने दिलाने के पैसे, बेटी बड़े होकर बनी एक्ट्रेस, दो फिल्मों से ही कमा डाले 1300 करोड़

इस फोटो में नजर आ रही ये लड़की आज है नेशनल क्रश. दे चुकी है 1300 करोड़ रुपये की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में. बजपन में पाता-पिता के पास नहीं थे खिलौने दिलाने के लिए पैस. पहचाना कौन?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
National Crush Actress: फोटो में नजर आ रही ये लड़की आज है नेशनल क्रश, कभी खिलौनों तक के लिए नहीं थे पैसे
नई दिल्ली:

National Crush Actress: फोटो में नजर आ रही यह लड़की पुष्पा के बाद से वो नेशनल क्रश बन चुकी हैं. सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि एक्टिंग से भी वो लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. साउथ में धमाल मचाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रख दिया है. बॉलीवुड में उन्होंने गुड बाय से कदम रखा था और एनिमल से सभी को दीवाना बना लिया है. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की थी. सिर्फ दो फिल्मों ने ही 1300 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. पुष्पा ने 400 करोड़ और एनिमल ने 900 करोड़. मगर उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. उनका बचपन बहुत मुश्किल में बीता है.

ऐसा बीता नेशनल क्रश का बचपन

रश्मिका मंदाना का अतीत मुश्किल में बीता है. उनके माता-पिता के साथ आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हिंदुस्तान टाइम्स को काफी पहसे समय दिए गए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने अपने बचपन के बारे में जानकारी साझा की थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह कभी भी अपनी सफलता को हल्के में नहीं लेती हैं, उन्होंने अपने पेरेंट्स को किराया चुकाने में चुनौतियों का सामना करते देखा है. रश्मिका ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक परेशानियों की वजह से कम उम्र में ही पैसे का महत्व समझ लिया था. उन्होंने कहा, 'एक समय था जब हम हर दो महीने में घर बदलते थे. मैं बचपन से ही स्ट्रगल को लेकर थोड़ी सचेत रही हूं. मुझे याद है कि कैसे मम्मी-पापा को हमारे रहने के लिए घर ढूंढने और उसका किराया भरना मुश्किल होता था.'

नेशनल क्रश के पास बचपन में नहीं थे खिलौने

इसी इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने बताया कि आर्थिक तंगी के बावजूद उनके माता-पिता ने कभी उन्हें किसी चीज से मना नहीं किया. हालांकि, वह अपने परिवार की स्थिति से वाकिफ थीं और उन्होंने कभी उनसे कुछ नहीं मांगा. रश्मिका ने बताया कि बचपन में उनके माता-पिता उनके लिए खिलौने नहीं खरीद पाते थे और ये यादें उन्हें विनम्र बनाए रखती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 अब जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ अल्लू अर्जुन नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यही नहीं, वह सलमान खान के साथ सिकंदर में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Naresh Meena Arrest: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की पूरी कहानी | Rajasthan By Election