69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इसके साथ ही उन फैन्स के चेहरे भी खिल उठे हैं जिनके पसंदीदा स्टार्स ने इस साल ये सम्मान अपने नाम किया...नेशनल अवॉर्ड जीतना हर स्टार का सपना होता है. जब ये सपना पूरा होता है खुशी अलग ही होती है. कुछ ऐसा ही खुशी का माहौल अल्लू अर्जुन के यहां देखने को मिली. दरअसल अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अपने नाम किया. इस फिल्म के लिए उन्हें पहले ही काफी तारीफ मिली थी. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी अब नेशनल अवॉर्ड जिताकर ये फिल्म अल्लू अर्जुन के दिल के और करीब हो गई.
खुशी से झूमी पूरी टीम
अल्लू अर्जुन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट के तुरंत बाद का है. इसमें आप देख सकते हैं कि अल्लू अर्जुन अपने साथियों के गले लगते दिख रहे हैं. पूरा कमरा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा है और. अल्लू अर्जुन के यूं गले लगने से आप समझ सकते हैं कि यह पल उनके लिए कितना खास होगा. इस वीडियो पर अल्लू अर्जुन के फैन्स भी उन्हें भर-भर कर बधाई दे रहे हैं.
कौन बनी बेस्ट एक्ट्रेस ?
बेस्ट एक्ट्रेस की बात करें तो इस बार ये खिताब दो एक्ट्रेसेज के नाम रहा. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया और कृति सेनन को मिमी के लिए तारीफ मिली. दोनों एक्ट्रेसेज के लिए आज का दिन काफी खास रहा.