नताशा स्तांकोविक ने पहले शेयर किया वीडियो, फिर उसी शख्स के साथ हुईं एक ही कार में स्पॉट, लोग दे रहे रिएक्शन

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बर्थडे के बीच उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक ने एल्विश यादव के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नताशा स्तांकोविक एल्विश यादव के साथ आईं नजर
नई दिल्ली:

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा में है. जहां तलाक के बाद उनकी एक्स वाइफ नताशा स्तांकोविक अपने काम पर लौट चुकी हैं तो वहीं उनके नए नए वीडियो पर लोग रिएक्शन देने को मजबूर हो गए हैं. इसी बीच नताशा ने हार्दिक पांड्या के बर्थडे वाले दिन यानी 11 अक्टूबर को पहले अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस ओटीटी विनर 2 एल्विश यादव के साथ वीडियो शेयर किया तो वहीं अब उनके साथ एक ही कार में वह स्पॉट होते हुए नजर आईं, जिसे देखकर लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एल्विश यादव को सिलवर जैकेट और ब्लैक ट्राउज टीशर्ट में देखा जा सकता है. जबकि नताशा स्तांकोविक फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लोगों ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, भाई बर्थडे के दिन नहीं करना था. दूसरे यूजर ने लिखा, सिस्टम है. तीसरे यूजर ने लिखा, उम्मीद नहीं थी भाई. चौथे यूजर ने लिखा, ओहो भाई. 

गौरतलब है कि 18 जुलाई 2024 को नताशा स्तांकोविक और हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपने अलग होने और तलाक का ऐलान किया था. वहीं दोनों ने बेटे अगस्तय की पेरेंटिंग करने का फैसला फैंस को बताया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: बदनाम बाबा के गुनाहों का संपूर्ण सच | Swami Chaitanyanand | Shubhankar Mishra