नताशा स्टेनकोविक ने ग्लैमरस अंदाज में किया जबरदस्त रैंप वॉक, फैन बोला- मैं तो 10 बार गिरता...देखें Video

नताशा स्टेनकोविक ने एक बार फिर से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देखते ही बन रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नताशा स्टेनकोविक ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

नताशा स्टेनकोविक, जो कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पत्नी हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों में डांस नंबर्स भी दे चुकी हैं, सोशल मीडिया पर आये दिन अपने फोटोज और वीडियोज पोस्ट करके फैन्स को उन पर फिदा होने का मौका देती रहती हैं. अपनी फिट बॉडी और शानदार फिगर के लिए जानी जाने वालीं नताशा स्टेनकोविक इस वजह से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर से नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे गोल्डन कलर की हॉट ड्रेस और उस पर ब्लैक कलर के ओपेन जैकेट को पहनकर जलवे बिखरती हुईं नजर आ रही हैं. नताशा का यह बोल्ड अंदाज उनके फैन्स को भी भा रहा है.

नताशा स्टेनकोविक ने जो वीडियो पोस्ट किया है, इसमें वे एक म्यूजिक पर ग्लैमरस अंदाज में वॉक करती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका लुक देखते ही बन रहा है. यही वजह है कि उनके फैंस को भी उनकी यह अदा बहुत पसंद आ रही है और वीडियो को अब तक लगभग डेढ़ लाख लोगों ने देख लिया है. नताशा स्टेनकोविक, जिनके सोशल मीडिया पर 31 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स मौजूद हैं, इस वीडियो पर उनके फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी हुई थी. इनका अगस्त्य नाम का एक बेटा भी है. हार्दिक पांड्या अक्सर अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया में तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिनमें इनकी मस्ती देखते ही बनती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत