नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अगस्त्य के साथ आउटिंग की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. नताशा की ये तस्वीरें उनके और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के सोशल मीडिया पर अलग होने की अनाउंसमेंट करने के कुछ दिनों बाद आई हैं. नताशा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यह भी लिखा कि उनका 'दिल खुशी से भरा हुआ है'. नतासा पिछले हफ्ते मुंबई से अपने घर सर्बिया के लिए रवाना हुईं. इसके बाद ही उन्होंने और हार्दिक ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी.
बेटे अगस्त्य के साथ नताशा
नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर डायनासोर थीम पार्क में अपनी और अपने बेटे की कई तस्वीरें शेयर कीं. अगस्त्य के साथ उन्होंने जो सेल्फी पोस्ट की उसमें उन्होंने सफेद दिल वाले इमोजी के साथ 'दिल खुशी से भरा हुआ' लिखा. यह बताते हुए कि वे अपने बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग करेंगे एक्स कपल ने कहा, "हमें अगस्त्य के रूप में एक आशीर्वाद मिला है जो हमारे दोनों की जिंदगी के केंद्र में रहेगा और हम यह सुनिश्चित करने के लिए उसे हर खुशी और प्यार मिले उसे मिलकर पालेंगे. हम ईमानदारी से आपसे इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान हमें प्राइवेसी देने के लिए सपोर्ट चाहते करते हैं."
थीम पार्क में घूमते दिखे नताशा और अगस्त्य
नतासा और हार्दिक ने 2020 में हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की. उन्होंने 2023 में अपनी शादी रिन्यू की. पिछले काफी समय से उनके अलगाव की खबरें चल रही थीं आखिर में एक इंस्टा पोस्ट के जरिए उन्होंने इस खबर की पुष्टि की.