हार्दिक पांड्या से अलग के बाद पहली बार भारत आईं नताशा, आते ही शेयर की ये पोस्ट

हार्दिक पांड्या से तलाक की अनाउंसमेंट के बाद नताशा स्टेनकोविक पहली बार भारत आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत आईं नताशा
नई दिल्ली:

जुलाई 2024 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सर्बियाई एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने अलगाव की अनाउंसमेंट की थी. उसके बाद वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गई थीं और अपने देश में ही बेटे चौथा बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. अब नताशा मुंबई वापस आ गई हैं वहीं कुछ हफ्ते पहले ही हार्दिक के ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनालिटी जैस्मीन वालिया के साथ डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं. सोमवार (2 सितंबर) को मुंबई पहुंचने के कुछ घंटों बाद नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शहर में ड्राइव करते हुए संगीत सुनते हुए एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने क्लिप के साथ लिखा, "मुंबई में बारिश".

रविवार (1 सितंबर) को नताशा ने भारत के लिए उड़ान भरते समय फ्लाइट के अंदर से एक खुशनुमा सेल्फी शेयर की थी. उन्होंने टेकऑफ से पहले रनवे की एक झलक भी पोस्ट की. यह क्लियर नहीं है कि उनका बेटा भारत यात्रा पर उनके साथ गया था या वह अकेले ही आई हैं.

नताशा ने इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया था

नताशा और हार्दिक का तलाक

नताशा पिछले कुछ महीनों से हार्दिक से अपने अलगाव को लेकर चर्चा में हैं. नताशा और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को शादी की और उसी साल 30 जुलाई को अपने पहले बच्चे बेटे अगस्त्य का वेलकम किया. अपनी शादी और टूटते रिश्ते को लेकर महीनों की अटकलों के बाद दोनों ने जुलाई में सोशल मीडिया पर एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया इसमें कहा गया कि उन्होंने 'आपसी समझ से अलग होने का फैसला किया है'. हाल ही में Reddit यूजर ने फोटो शेयर कीं और दावा किया कि हार्दिक ब्रिटेन में रहने वाली जैस्मीन वालिया के साथ 'रिलेशन' में हैं.

Advertisement

हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया कि नताशा हार्दिक के बीच वो तालमेल नहीं बैठा रहा था. कहा जा रहा था कि हार्दिक 'अपने आप में बहुत अधिक डूबे हुए' थे. नताशा के लिए चीजें मुश्किल हो रही थीं. सोर्स ने कहा, "वह उसके लिए बहुत तेजतर्रार था, अपने आप में बहुत मस्त था. नताशा अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती थी. उसने महसूस किया कि उनके व्यक्तित्व में एक बड़ा अंतर है. उसने उसके साथ तालमेल बिठाने की कोशिश की लेकिन इससे वह अनकम्फर्टेबल महसूस करने लगीं. यह कभी खत्म न होने वाली प्रोसेस थी. इसलिए कुछ समय बाद यह थका देने वाली हो गई. नताशा तालमेल नहीं रख पा रही थीं. इसलिए उसने एक कदम पीछे हटने का फैसला किया."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sleeper Cell को सक्रिय करने नवंबर में Bangladesh से आया था आतंकी | Metro Nation @10